दिघवारा : अगर आप सोनपुर मेला घूमने जाते हैं और रेलग्राम में चलने वाली रेल ग्राम एक्सप्रेस की सवारी नहीं करते हैं तो समझिए आपका मेला घूमना अधूरा है. जी हां, पिछले कई दशकों से सोनपुर मेला का रेलग्राम दर्शनार्थियों को खूब रिझा रहा है, वहीं इस ग्राम में चलने वाली रेलग्राम एक्सप्रेस हर साल आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
Advertisement
रेलग्राम एक्सप्रेस में मिलता है कन्फर्म टिकट, वेटिंग का झंझट नहीं
दिघवारा : अगर आप सोनपुर मेला घूमने जाते हैं और रेलग्राम में चलने वाली रेल ग्राम एक्सप्रेस की सवारी नहीं करते हैं तो समझिए आपका मेला घूमना अधूरा है. जी हां, पिछले कई दशकों से सोनपुर मेला का रेलग्राम दर्शनार्थियों को खूब रिझा रहा है, वहीं इस ग्राम में चलने वाली रेलग्राम एक्सप्रेस हर साल […]
भले ही आप राजधानी, शताब्दी, दुरंतो व हमसफर जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों की यात्रा की हो मगर रेलग्राम एक्सप्रेस पर सवारी का अपना आनंद है. खुली बोगियों के बीच प्रकृति की शुद्ध हवा के साथ इस ट्रेन की सवारी करने का अपना अलग ही आनंद है. दर्शनार्थियों का आनंद तब और बढ़ जाता है जब इस ट्रेन पर यात्रा के दौरान आपके साथ आपके परिवार के लोग भी हो.
सच पूछिए तो हर उम्र के लोग रेलग्राम एक्सप्रेस की सवारी करने की चाह के साथ मेला पहुंचते हैं. सबसे पहले इस ट्रेन पर यात्रा करने के लिए आपको रेलवे के टिकट काउंटर की तरह इस काउंटर पर भी टिकट लेने होंगे फिर आप स्टेशन के अंदर परिसर में पहुंचकर रेलग्राम प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने का इंतजार करेंगे और जैसे ही ट्रेन रेल ग्राम स्टेशन पर रुकेगी तो आपको इस ट्रेन में बैठ कर इसका मजा लेना होगा.
मेला में जब से इस ट्रेन की सेवा शुरू हुई है तब से इस ट्रेन पर भी रेलवे के आम ट्रेनों की तरह भीड़ देखी जा रही है. फर्क सिर्फ इतना है कि रेल ग्राम एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट मिलता है. कभी भी यात्रियों को वेटिंग टिकट या नो रूम वाली स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता है और हां इस ट्रेन में यात्रा के दौरान ठगे जाने की संभावना बिल्कुल नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement