27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर मेले में बढ़ रहा है दर्शनार्थियों का ज्ञान

दिघवारा : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हो रहा है. मेला भ्रमण के दौरान आपको विभिन्न जगहों पर कलाकार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करते नजर आयेंगे. ऐसे कलाकार मेला में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को जागरूक करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इन कलाकारों […]

दिघवारा : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हो रहा है. मेला भ्रमण के दौरान आपको विभिन्न जगहों पर कलाकार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करते नजर आयेंगे. ऐसे कलाकार मेला में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को जागरूक करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इन कलाकारों द्वारा यह बताया जा रहा है कि कैसे आप एक सजग उपभोक्ता बन सकते हैं और आप किन-किन माध्यमों से दुकानदारों या उत्पादकों द्वारा ठगे जा सकते हैं.

पिछले कुछ दिनों से ये कलाकार नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपभोक्ताओं को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति से मोबाइल पर बैंक से संबंधित अपनी कोई जानकारी साझा न करें और न ही किसी व्यक्ति को अपने एटीएम का पिन व गुप्त कोड बताये. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको इस लापरवाही की सजा भुगतनी होगी और आपको साइबर अपराधी मिनटों में लाखों का चूना लगा देंगे. कलाकार यह भी लोगों को बता रहे हैं कि किसी भी वस्तु की एमआरपी पर मोल-तोल करने का आपको अधिकार है और आप बाजार से गुणवत्तापूर्ण सामानों को ही खरीदे.
एक उपभोक्ता के नाते शोषण होने की स्थिति में आप निश्चित तौर पर उपभोक्ता न्यायालय की शरण ले और संबंधित दुकानदारों से मुआवजे की मांग करें. कलाकारों का प्रयास बहुत हद तक रंग दिखा रहा है और लोग इन नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति वाले स्थल के सामने खड़े होकर कलाकारों के रोल से कुछ सीख भी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें