दिघवारा : सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर दूसरी बार लोक गायक अरुण अलबेला की महफिल सजी और अपने लोकगीतों के माध्यम से इस नवोदित कलाकार ने हर किसी को झुमा दिया. अवसर था कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित हरिहर क्षेत्र महोत्सव के समापन समारोह का.
Advertisement
सोनपुर मेले में दूसरी बार सजी लोकगायक अरुण अलबेला की महफिल
दिघवारा : सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर दूसरी बार लोक गायक अरुण अलबेला की महफिल सजी और अपने लोकगीतों के माध्यम से इस नवोदित कलाकार ने हर किसी को झुमा दिया. अवसर था कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा आयोजित हरिहर क्षेत्र महोत्सव के समापन समारोह का. मंत्री प्रमोद कुमार की उपस्थिति में दरियापुर […]
मंत्री प्रमोद कुमार की उपस्थिति में दरियापुर प्रखंड के श्रीनगर मटिहान गांव निवासी लोक गायक ने अपनी गीतों की महफिल सजायी और लगभग एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में इस लोक गायक ने अपने आठ लोकप्रिय लोकगीतों की प्रस्तुति दी व सबों के बीच भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की यादों को जीवंत कर दिया.
पंडाल में मौजूद हजारों दर्शकों ने तालियों के अभिवादन के साथ इस लोक गायक की हौसला अफजाई की. लोगवा भरम में भुलाईल रे सजनिया, रेशमिया काटल साड़ी, छपरा छह प्रकार के गुणकारी रे, सुतल में रहनी सखी है,राम बारन डॉक्टर और उनकर नाम बा दवाई, लगनिया लगनिया कहिया लगी है लगिनिया आदि लोकगीतों से अरुण ने हर किसी का मनोरंजन किया. इस अवसर पर सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन, डॉ शिखा आनंद, एडीएम अरुण कुमार व एसडीओ शंभु शरण पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement