11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय पिटक पाठ से गुंजी वैशाली

वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक रैलिक स्तुपा परिसर में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठोत्सव के दूसरे दिन विनय पिटक अंतर्गत वैशाली से संबंधित सूत्रों का पाठ थाई मंदिर के प्रधान बौद्ध भिक्षु डॉ पीसी चंद्रा के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षुओं ने किया. थाईलैंड, वियतनाम, जापान, म्यांमार, श्रीलंका कम्बोडिया आदि देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने पाठ […]

वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक रैलिक स्तुपा परिसर में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठोत्सव के दूसरे दिन विनय पिटक अंतर्गत वैशाली से संबंधित सूत्रों का पाठ थाई मंदिर के प्रधान बौद्ध भिक्षु डॉ पीसी चंद्रा के नेतृत्व में बौद्ध भिक्षुओं ने किया. थाईलैंड, वियतनाम, जापान, म्यांमार, श्रीलंका कम्बोडिया आदि देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने पाठ करने के साथ-साथ पूजा अर्चना की. विभिन्न देशों से आये भिक्षुओं ने अपनी-अपनी भाषा में इसका पाठ किया. अंत में इससे संबंधित धम्मदेशना का उद्बोधन किया गया.

बौद्ध भिक्षुओं के पाठ व पूजा-अर्चना से पूरा इलाका बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धमम् शरणम् गच्छामि, संघम् शरणम् गच्छामि… से गुंजायमान हो उठा. कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विनय पिटक में वैशाली के संदर्भ में भगवान बुद्ध द्वारा दिये गये आदर्श उपदेश पर प्रकाश डाला गया. इस सत्र में इस आयोजन के मुख्य कार्यकारी वांगमो दिक्षे ने बताया कि वैशाली भगवान बुद्ध की कर्मभूमि रही है.
इसलिए संपूर्ण विश्व में शांति, खुशहाली, अमन-चैन की स्थापना के लिए यह पाठ किया जा रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में वैशाली का धार्मिक दृष्टिकोण से और ज्यादा महत्व बढ़ेगा और यहां के उपासक एवं उपासिकाओं की संख्या में वृद्धि होगी. वहीं विवत्ता वत्रा भीखूनि की प्रधान भिक्षुणी ने त्रिपिटक पाठोत्सव के दूसरे दिन किये गये पाठ की समीक्षा की तथा अपने विचारों से उपस्थित भिक्षुओं को अवगत कराया.
साथ ही जीवन मानव विनयी बनने का निवेदन किया. अंत में वेनरेवल डॉ पीसी चंद्रा श्री उपाध्यक्ष आइटीसीसी ने अपने वक्तव्य के साथ दूसरे दिन के कार्यक्रम को विराम दिया. इस अवसर स्थानीय डॉ राम नरेश राय के अतिरिक्त अन्य लोगों ने भी विनय पिटक पाठ एवं धम्म देशना का श्रवण किया. वही थाई मंदिर में छोटे-छोटे बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा भी सूत्रों का पाठ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें