– हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक घोसवर के समीप टूटा इंजन का कपलिन
– मौके पर पहुंचे सोनपुर डीआरएम समेत कई वरीय पदाधिकारी
हाजीपुर/सराय : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक के घोसवर हॉल्ट के समीप शुक्रवार की शाम डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की इंजन ट्रेन की दस बोगियों को छोड़कर लगभग सात किलोमीटर आगे बढ़ गयी. इस दौरान इंजन सराय स्टेशन को भी पार कर गयी. चकचमेली रेल गुमटी पर तैनात गेटमैन ने इसकी जानकारी कंट्रोल को दी.
इसकी जानकारी मिलते ही रेल महकमा सकते में आ गया. रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. हाजीपुर स्टेशन से इंजन को मंगाकर ट्रेन की बोगियों को सराय स्टेशन पर लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक के घोसवर हॉल्ट से थोड़ी दूरी पर चकचमेली रेल गुमटी के समीप शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे कपलिन टूटने की वजह से स्वतंत्रता सेनानी डाउन एक्सप्रेस की इंजन से सटे पार्सल वैन की बोगी ट्रेन की दस बोगियों से अलग हो गयी. बोगी से अलग होने के बाद इंजन पार्सल वैन के साथ लगभग सात किलोमीटर दूर सराय स्टेशन से भी आगे बढ़ गयी. इसकी सूचना पर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम समेत कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गयी.
इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि घोसवर हॉल्ट से थोड़ी दूरी पर तकनीकी कारणों से स्वत्रंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के इंजन का कपलिन टूट गया था. इसकी वजह से इंजन बोगियों को छोड़ कर आगे बढ़ गयी थी. रेलवे के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.