फुलवरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र की हथुआ शाखा नहर के समीप मांझा चतुर्भुज पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने ऑरकेस्ट्रा पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने नर्तकियों के साथ हथियार के बल पर छेड़खानी और लूटपाट भी की.
Advertisement
हथियार का भय दिखा नर्तकियों से की छेड़खानी, गहने लूट फरार
फुलवरिया : स्थानीय थाना क्षेत्र की हथुआ शाखा नहर के समीप मांझा चतुर्भुज पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने ऑरकेस्ट्रा पार्टी पर हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने नर्तकियों के साथ हथियार के बल पर छेड़खानी और लूटपाट भी की. मंगलवार की देर शाम हमलावरों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब […]
मंगलवार की देर शाम हमलावरों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब हैप्पी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार निजी वाहन से किसी कार्यक्रम में शामिल होने रूपी बतरहा गांव जा रहे थे. बाइकों पर सवार हथियारों से लैस हमलावरों ने गाड़ी रोक दी और नर्तकियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्हें व आॅरकेस्ट्रा ग्रुप के सदस्यों को बेरहमी से पीटा.
हमलावरों ने 70 हजार रुपये व गले से चेन, कान के झुमके लूट लिये और गाड़ी का शीशा तोड़ कर फरार हो गये. सभी घायलों को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दो नर्तकियों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. घटना को लेकर ग्रुप की एक नर्तकी ने थाने में लिखित शिकायत की है, जिसमें एक नामजद व 10 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
विजयीपुर में कवि के साथ की लूटपाट
विजयीपुर. भोजपुरी कवि सम्मेलन से लौट रहे विजयीपुर थाने के पटखौली निवासी अनिल चौबे को गांव के ही चार लोगों ने मुसहरी के केपी हाइस्कूल के नजदीक मारपीट कर सोने की चेन व कीमती घड़ी छीन ली. कवि ने विजयीपुर थाने में पटखौली गांव के हरेंद्र यादव, बिट्टू यादव, राधेश्याम यादव, मुकुल यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री चौबे ने बताया कि वे अपने घर से गुरुवार की अहले सुबह दिल्ली जाने के लिए भटनी स्टेशन जा रहे थे.
पहले से घात लगाये उपरोक्त सभी लोग गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर मारपीट कर पाॅकेट में रखे 30 हजार रुपये, 48 हजार की सोने की चेन तथा घड़ी छीन ली. जाते समय धमकी दी कि अगर इसकी कहीं भी शिकायत करोगे तो अंजाम बुरा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement