पातेपुर : महुआ थाने में पदस्थापित चौकीदार के भतीजे की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने उसके शव को पातेपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांडा गांव की नहर के समीप फेंक दिया. मृत टिंकू पासवान (30 वर्ष) महुआ थाने के मिल्की चकेसया गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र था.
Advertisement
महुआ थाने के चौकीदार के भतीजे की चाकू से गोदकर हत्या, कोहराम
पातेपुर : महुआ थाने में पदस्थापित चौकीदार के भतीजे की अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने उसके शव को पातेपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांडा गांव की नहर के समीप फेंक दिया. मृत टिंकू पासवान (30 वर्ष) महुआ थाने के मिल्की चकेसया गांव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र […]
गुरुवार की अहले सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर उसके शव पर पड़ी. शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. इसकी सूचना मिलते ही पातेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार महुआ थाने में पदस्थापित चौकीदार रत्नेश पासवान का भतीजा टिंकू पासवान बुधवार की सुबह अपने घर से निकला था.
परिजनों के अनुसार जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह गांडा गांव की नहर के समीप उसके शव पर कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ी. इसकी सूचना पर पातेपुर थाने के एएसआइ चंद्रभूषण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी, मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. टिंकू पासवान दो भाइयों में बड़ा था. उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने बताया कि परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement