हाजीपुर : सदर अस्पताल के शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती एक शिशु की मौत के बाद गुरुवार की सुबह परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. आक्रोशित परिजनों ने शिशु चिकित्सा इकाई के गेट में तालाबंदी कर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना लिया.
Advertisement
सदर अस्पताल में बच्चे की मौत, डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को बनाया बंधक
हाजीपुर : सदर अस्पताल के शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती एक शिशु की मौत के बाद गुरुवार की सुबह परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. आक्रोशित परिजनों ने शिशु चिकित्सा इकाई के गेट में तालाबंदी कर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना लिया. परिजन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में कोताही […]
परिजन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे थे. हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद परिजन बच्चे का शव लेकर अस्पताल से चले गये.
मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के संजीत महतो की पत्नी प्रीति देवी के बच्चे को इलाज के लिए शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे परिजनों ने शिशु चिकित्सा इकाई के गेट के ग्रिल में ताला बंद कर दिया. ग्रिल में ताला बंद होने के कारण डॉ अरविंद कुमार, एएनएम लता कुमारी और मधु रागनी अंदर ही बंद हो गये.
हंगामा व डॉक्टरों को बंधक बनाये जाने की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया. वहीं सदर अस्पताल के शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती देशोपुर निवासी उषा कुमारी के बच्चे की मौत भी इलाज के दौरान हो गयी. बच्चे की मौत बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उषा कुमारी के परिजनों ने भी बच्चे की इलाज के दौरान कोताही बरतने का आरोप लगाया.
सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती जख्मी
लालगंज. टोटहां-भगवानपुर मुख्य मार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के सठीऔता गांव में बुधवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को लालगंज स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. घायल महिला को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया.
हालांकि सूचना पर पहुंचे परिजन घायल मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना के मरीचा गांव निवासी सुखदेव पासवान व उसकी पत्नी को इलाज के लिए मुजफ्फपुर ले गये. यह घटना तब घटी जब दंपती वैशाली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां से बाइक से अपने घर लौट रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement