19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर में स्नान के दौरान युवक डूबा, तलाश जारी

देसरी/जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र की बहसी पंचायत के बहसी सैदपुर में गुरुवार की दोपहर पोखर में स्नान करने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक डूब गया. उसके साथ नहा रहे अन्य युवकों ने उसे डूबते देख शोर मचाना शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर जुटे ग्रामीण उसकी खोज में जुट गये. पोखर में […]

देसरी/जंदाहा : जंदाहा थाना क्षेत्र की बहसी पंचायत के बहसी सैदपुर में गुरुवार की दोपहर पोखर में स्नान करने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक डूब गया. उसके साथ नहा रहे अन्य युवकों ने उसे डूबते देख शोर मचाना शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुनकर जुटे ग्रामीण उसकी खोज में जुट गये. पोखर में डूबा युवक बहसी सैदपुर निवासी विरचंद्र पासवान के 18 वर्षीय पुत्र सूरज पासवान बताया गया है. स्थानीय राजद नेता अरविंद राय ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी जंदाहा को दी.
कई घंटों की खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं लगा तो ग्रामीणों ने एसडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की. सूचना पर पहुंचे सीओ ने एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी. शाम साढ़े चार बजे पटना से आयी एसडीआरएफ की टीम पोखर में डूबे युवक की तलाश में जुट गयी. युवक के डूबने की सूचना पर वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये.
देर शाम तक पोखर में डूबे युवक की तलाश जारी थी. जंदाहा के बहसी में पोखर में डूबे युवक की खोज में जुटी एसडीआरएफ टीम को काफी परेशानी हुई. पोखर में फैले जंगल और मूर्ति विसर्जन की लकड़ियों के कारण वोट में बार-बार जंगल फंस जाता था. एसडीआरएफ के जवानों ने पहले रस्सी गिरा कर खोज की. उसके बाद गोताखोरों को लगाया गया.
पोखर में डूबे बहसी सैदपुर निवासी वीरचंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सूरज पासवान दरभंगा में रहकर मजदूरी करता था. वह चार दिन पहले ही घर पर आया था और गुरुवार की शाम दरभंगा जाने वाला था. इससे पहले वह पोखर में नहाने आया था. इसी दौरान वह डूब गया. डूबे युवक दो भाई एक बहनों में सबसे बड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें