हाजीपुर : गांगब्रिज थाना क्षेत्र के शहपुर गांव के समीप अपराधियों ने एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक शव को महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर नौ के समीप फेंक कर फरार हो गये.
Advertisement
छात्र की गोली मार कर हत्या
हाजीपुर : गांगब्रिज थाना क्षेत्र के शहपुर गांव के समीप अपराधियों ने एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक शव को महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर नौ के समीप फेंक कर फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर […]
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर युवक क शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. युवक की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी प्रदीप राय के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के शहपुर गांव के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देख. घटना की सूचना मिलते काफी सख्या में लोग जुट गयी.
लोगों ने तत्काल घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. युवक के ठोड़ी के पास गोली के निशाना था. पुलिस मामले की छानबीन कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास दिल्ली में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. बीते 16 सितंबर को वह घर आया था. मंगलवार की शाम मेला देखने के लिए वह घर से निकाला था.
देर रात तक जब विकास घर नहीं आया तो परिजन उसके खोजबीन में निकाले थे. काफी खोजबीन की आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की थी, मगर किसी को भी उसकी जानकारी नहीं थी. बुधवार को सूचना मिला की विकास का शव महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर नौ के शहपुर गांव के समीप पड़ा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 9 के समीप एक युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी.
युवक के गर्दन के समीप गोली के निशान है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है.
राज कौशल, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर सहायक थाना के नगवां गांव के एक युवक की मौत बाइक दुर्घटना में हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी बताये गये हैं. तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर अपने घर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. दुर्घटना बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे मुजफ्फरपुर जिले के सरैया-तुर्की मार्ग के छाजन हरि राय टोला के पास हुई.
मृतक नगवां गांव निवासी देवेंद्र सहनी का पुत्र मुकेश सहनी बताया गया. मुकेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी उक्त गांव निवासी धूप नाथ सहनी का पुत्र श्यामबाबू सहनी तथा स्व अरुण सहनी का पुत्र सोनू कुमार साह शामिल है. घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. तुर्की ओपी के छाजन हरि राय टोला के पास बाइक पुलिया के रेलिंग से टकरा गयी. पुलिया से टकराने के बाद बाइक उछल कर कई फुट दूर जा गिरा. दुर्घटना में बाइक सवार मुकेश की मौत मौके पर ही पहुंच गयी. पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार सिंह, समिति सदस्य मिंटू महतो ने एक युवक की मौत होने की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement