17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्मी की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग

महुआ नगर : बुधवार को महुआ के कुशहर चौक पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को मुआवजे […]

महुआ नगर : बुधवार को महुआ के कुशहर चौक पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों ने मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी एवं मृतक के परिजनों को मुआवजे दिये जाने की मांग कर रहे थे.

वाहनों की आवाजाही ठप होने और लगभग चार घंटे सड़क जाम से इस मार्ग पर जाम स्थल के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतारें लगी रही. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. मृतक राजकिशोर राय का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि बीते सोमवार को वह अपने पिता के साथ मेला देख कर घर लौट रहा था.
इसी क्रम में रास्ते में देखा कि उसके बड़े भाई नीरज कुमार के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है. भाई को बचाने के लिए उसके पिता एवं वह दोनों वहां पहुंचे. हमलावरों ने लाठी डंडे से दोनों साथ जम कर मारपीट की. गंभीर रूप से घायल पिता एवं भाई को महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पीएमसीएच में इलाज के दौरान राजकिशोर राय की मंगलवार की रात में मौत हो गयी. बुधवार को जब शव गांव पहुंचा, तो आक्रोशित लोगों ने कुशहर चौक के समीप शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. इस सिलसिले में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इधर सड़क जाम की सूचना पर महुआ एसडीओ संदीप कुमार, एसडीपीओ नुरूल हक, महुआ सीओ अमर कुमार सिन्हा एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. महुआ सीओ ने परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार की राशि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें