हाजीपुर/पातेपुर : पातेपुर में हेचरी फॉर्म से शुरू हुआ विवाद अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर स्थानीय विधायक प्रेमा चौधरी पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. इस मामले में विधायक ने बलिगांव थाने में प्रिंस कुमार नामक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
पातेपुर विधायक पर फिर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी, प्राथमिकी
हाजीपुर/पातेपुर : पातेपुर में हेचरी फॉर्म से शुरू हुआ विवाद अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है. सोशल मीडिया पर स्थानीय विधायक प्रेमा चौधरी पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. इस मामले में विधायक ने बलिगांव थाने में प्रिंस कुमार नामक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीन दिन पूर्व भी फेसबुक पर […]
तीन दिन पूर्व भी फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में विधायक ने विकास कुमार नामक युवक पर विधायक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पातेपुर विधायक प्रेमा चौधरी ने बताया कि विपक्षी पार्टी व राजनीतिक विरोधी एक साजिश के तहत उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला विधायक को लगातार अपमानित किया जा रहा है और प्रशासन मौन बैठी हुई है. राजद विधायक पर सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्र टिप्पणी से राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है.
पातेपुर राजद अध्यक्ष मो इस्लाम, मुखिया ललित राय, मुखिया पति मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया असर्फी मंडल, पूर्व मुखिया गंगा मंडल, प्रमोद राम, मो अनूठे आदि ने कहा है कि राजनीतिक विरोध का कई तरीका है किंतु जिस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक को अपमानित किया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है.
राजद नेताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र इमादपुर गांव में स्थानीय वार्ड सदस्य विकास कुमार ने गांव में मुर्गी अंडा तैयार करने वाली फॉर्म से निकल रहीं दुर्गंध एवं गंदगी से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर विरोध जताया था.
तीन दिन पहले फॉर्म से एक किलोमीटर के दायरे में एक विशेष प्रकार के हरे रंग की मक्खियों को लोगों ने देखा. इसके बाद फॉर्म के आस पास के लोगों में आक्रोश फैल गया. इसी दौरान वार्ड सदस्य विकास कुमार ने फेसबुक के माध्यम से विधायक प्रेमा चौधरी के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट कर डाला. जो वायरल हो गया और इसके बाद क्षेत्र के राजद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए.
एफआईआर दर्ज होने के बाद पातेपुर थाने के एएसआई चंद्रभूषण सिंह सशस्त्र बलों के साथ आरोपित युवक को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. लेकिन लोगों के आक्रोश की वजह से पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement