हाजीपुर/महुआ/देसरी : जिले में गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. महुआ में बालू लदा ट्रक पलटने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
Advertisement
जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, एक जख्मी
हाजीपुर/महुआ/देसरी : जिले में गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. महुआ में बालू लदा ट्रक पलटने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि उसका भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं चांदपुरा ओपी के जहांगीरपुर शाम में […]
वहीं चांदपुरा ओपी के जहांगीरपुर शाम में ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को महुआ बाजार से बालू लदा ट्रक गोला रोड में बालू गिराने जा रहा था.
इसी दौरान अनुमंडल हॉस्पिटल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रक पर सवार मजदूर सदापुर महुआ वार्ड 16 निवासी उपेंद्र राय की बालू के नीचे दबने से मौत हो गयी. वहीं उसका भाई सुरेंद्र राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की जानकारी पर वहां जुटे लोगों ने शव को बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे महुआ थाना के एसआइ रामेश्वर उपाध्याय शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया कर ही रहे थे कि कुछ लोगों ने शव के साथ वाया नदी पुल को जाम कर दिया. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
जहांगीरपुर शाम हाट में ट्रैक्टर के धक्के से फल कारोबारी की मौत
देसरी. हाजीपुर-महनार एसएच 93 पर चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम हाट के समीप गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार की मौत हो गयी. इस घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर वहां से भाग निकला.
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे ओपी अध्यक्ष विष्णुदेव दुबे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के पत्थरघाट निवासी अनिल साह के रूप में हुई. वह फल बेचने का कारोबार करता था.
घटना के संबंध में बताया गया कि वह गुरुवार की सुबह तीज पर्व के लिए हाजीपुर से फल की खरीदारी कर वापस अपने घर पत्थर घाट लौट रहा था. इसी दौरान जहांगीरपुर शाम हाट के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर से कुचल कर घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement