हाजीपुर : राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेरई, राजापाकर का गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान संग्राम सिंह ने औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के सभी कागजातों का निरीक्षण करने के साथ-साथ वर्ग कक्ष का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों के पोशाक और पुस्तक का बारीकी से निरीक्षण किया.
Advertisement
बच्चों को पहली कक्षा से ही कराएं अंग्रेजी का अभ्यास
हाजीपुर : राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेरई, राजापाकर का गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान संग्राम सिंह ने औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के सभी कागजातों का निरीक्षण करने के साथ-साथ वर्ग कक्ष का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों के पोशाक और पुस्तक का बारीकी से निरीक्षण किया. छात्र-छात्राओं से विभिन्न […]
छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों के प्रश्न पूछे, बच्चों द्वारा दिये गये जवाब से संतुष्ट होकर विद्यालय प्रबंधन को इसके लिए धन्यवाद दिया. निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने सुझाव दिया कि सभी बच्चों को वर्ग 1 से ही अंग्रेजी में बातचीत का अभ्यास करायें. अंग्रेजी के शब्दों की जानकारी दें और इसके लिए सप्ताह में एक दिन प्रत्येक लेसन का वर्ड्स क्वीज करायें.
अपना नाम, माता-पिता का नाम अंग्रेजी में बताने का अभ्यास करायें. उन्होंने नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए प्रत्येक सप्ताह में वर्ग मॉनिटर बदलने की भी सलाह दी. विद्यालय के आकर्षक किचेन गार्डन, न्यूट्रिशन गार्डन और स्वच्छ शौचालय, हैंडवाशिंग, रसोईघर तथा विद्यालय परिसर की स्वच्छता को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक धीरज कुमार, कुमार गौतम, सुधा कुमारी, अनवरी परवीन आदि उपस्थित थे.
वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सचिव धीरज कुमार ने बताया कि पिछले दो माह के अंदर शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा नौ बार जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भेजकर विद्यालय का औचक निरीक्षण कराया गया. सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय के कार्यकलापों की काफी प्रशंसा की तथा कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक समर्पित भाव से कार्य करते हैं, तभी विद्यालय का इतना विकास हुआ है. यह विद्यालय सभी के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने कहा कि बार-बार एक ही विद्यालय का निरीक्षण किया जाना समझ से पड़े है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement