23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों से दोनों पक्षों में हो रही थी मारपीट

वैशाली : वैशाली थाने के माली टोला में बुधवार की सुबह हुई एसिड अटैक की घटना, पिछले तीन दिनों से दोनों पक्षों बीच चल रहे विवाद का परिणाम बताया जा रहा है. बीते रविवार से ही दोनों पक्षों के बीच जबर्दस्त तनाव था. रविवार की शाम दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे के साथ एक-दूसरे से […]

वैशाली : वैशाली थाने के माली टोला में बुधवार की सुबह हुई एसिड अटैक की घटना, पिछले तीन दिनों से दोनों पक्षों बीच चल रहे विवाद का परिणाम बताया जा रहा है. बीते रविवार से ही दोनों पक्षों के बीच जबर्दस्त तनाव था. रविवार की शाम दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे के साथ एक-दूसरे से भिड़ गये थे.

आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया था. सोमवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. मंगलवार की देर शाम भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था. स्थानीय वार्ड सदस्य सुमन कुमार व स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया था. लेकिन बुधवार की सुबह तीन दिनों से सुलग रहा यह विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया.
दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इसी दौरान बलिंद्र शर्मा के पक्ष के लोगों ने नंदकिशोर भगत के परिवार के सदस्यों के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. तेजाब के छींटे से बीच-बचाव कर रहे कुछ लोग भी झुलस गये. विवाद का कारण नंदकिशोर के परिवार के सदस्यों द्वारा लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया जा रहा है. वहीं कुछ लोग इसका कारण बच्चों के बीच हुआ विवाद बता रहे हैं.
ग्रामीण चंदा कर पीड़ितों का करा रहे हैं इलाज : एसिड अटैक में देवेंद्र भगत के परिवार के एक दर्जन समेत 14 लोग झुलस गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार चंद्रकला देवी व अजित भगत की स्थित काफी गंभीर है.
दोनों की आंखों में भी जख्म है. पीड़ित काफी गरीब परिवार से आते हैं. ग्रामीण रामानंद साह, चंदेश्वर साह, शिवजी साह ने बताया कि पीड़ित परिवार फूल माला बेचकर अपनी आजीविका चलते हैं. उन्होंने बताया कि शाम के वक्त बैठक कर ग्रामीण पीड़ितों के इलाज के लिए आपस में चंदा इकट्ठा करेंगे.
दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत
वैशाली थाने के दाउदनगर माली टोला में बुधवार की सुबह मारपीट व एसिड अटैक मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. एक पक्ष के नंदकिशोर भगत ने आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह सात बजे जब उनका लड़का देवेंद्र भगत चाय पीकर लौट रहा था, तभी बालेंद्र शर्मा, लखिंद्र शर्मा, सुबोध कुमार, प्रमोद कुमार, अमोद कुमार, दिवाकर कुमार, जुगेश कुमार, अखिलेश कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार तेजाब लेकर आये और तेजाब से हमला कर दिया.
साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गयी. वहीं दूसरे पक्ष के बालेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि सुबह साढ़े पांच बजे 25 की संख्या में आये हमलावरों ने उसकी साइकिल दुकान पर धावा बोल दिया और लूटपाट करने लगे. साथ ही लाठी-डंडे एवं रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया.
गांव में पसरा है सन्नाटा
वैशाली थाने के दाउदनगर माली टोला में बुधवार की सुबह हुई मारपीट व एसिड अटैक की घटना के बाद दोनों पक्षों में जबर्दस्त तनाव कायम है. गांव के लोग भी सहमे हुए हैं. घटना के बाद से गांव में सन्नाट पसरा हुआ है. बुधवार की दोपहर इक्के-दूक्के ही लोग गांव में अपने घर से बाहर दिखे. वहीं पुलिस पूरे मामले पर विशेष चौकसी बरत रही है.
आरोपित की है सोने-चांदी की दुकान : एसिड अटैक के आरोपित की गांव में सोने-चांदी के आभूषण की एक छोटी सी दुकान है. आभूषणों की साफ-सफाई के लिए उनके घर में तेजाब बराबर रहता है. बताया जाता है कि आभूषण बनाने व साफ करने वाले कारीगर मुजफ्फरपुर से तेजाब खरीद कर यहां लाते हैं. बुधवार की सुबह जब दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हुई तो इसी तेजाब से हमला किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें