13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बने सख्त कानून पर नहीं रुक रहीं घटनाएं

हाजीपुर : देश में बढ़ते एसिड अटैक को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कई सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं. इसकी खरीद-बिक्री को लेकर भी सख्त कानून बनाये गये हैं. इन सबके बावजूद अक्सर एसिड अटैक की घटनाएं होती ही रहती है. कभी जमीनी विवाद में तो कभी आपसी विवाद में हुई मारपीट में […]

हाजीपुर : देश में बढ़ते एसिड अटैक को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कई सख्त निर्देश जारी कर रखे हैं. इसकी खरीद-बिक्री को लेकर भी सख्त कानून बनाये गये हैं. इन सबके बावजूद अक्सर एसिड अटैक की घटनाएं होती ही रहती है. कभी जमीनी विवाद में तो कभी आपसी विवाद में हुई मारपीट में लोग इसका इस्तेमाल करते रहते हैं. कभी-कभी इसका शिकार महिलाएं भी बन जाती हैं. कभी-कभी तो इस हादसे का शिकार इंसान इस कदर टूट जाता है कि वह खुदकुशी तक कर लेता है.

बुधवार की सुबह वैशाली थाने के दाउदनगर माली टोला में छेड़खानी का विरोध करने पर एक ही परिवार के एक दर्जन समेत 14 लोगों पर एसिड अटैक की घटना, जिले में एसिड अटैक की कोई पहली घटना नहीं है. इसी वर्ष 23 फरवरी की सुबह नगर थाने के जौहरी बाजार में हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी व उसके पुत्र पर तेजाब से हमला बोल दिया था.
दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जुलाई, 2016
घटना के बाद छात्रा ने की थी खुदकुशी
सराय थाने के अनवरपुर गांव में एसिड अटैक से पीड़ित एक नाबालिग किशोरी इस कदर अंदर से टूट गयी कि उसने 2 जुलाई 2016 की रात अपने कमरे में करेंट लगा कर खुदकुशी कर ली. पीड़िता पर 24 सितंबर 2014 को मनचलों ने कोचिंग जाने के दौरान एसिड अटैक किया था.
चेहरे व शरीर के घाव तो वक्त के साथ भर गये लेकिन उसका दिल-दिमाग इस घटना से नहीं उबर पाया और घटना 22 माह बाद ही उसने जिंदगी से मुंह मोड़ लिया. हालांकि इस मामले में दोषियों को कोर्ट से सजा सुनायी जा चुकी है.
सितंबर 2017
युवक ने मां व भाई पर किया था एसिड अटैक
बिदुपुर थाने के मथुरा गांव में एक कलयुगी पुत्र ने 6 सितंबर 2017 को एक कलयुगी बेटे ने रुपये नहीं देने पर अपनी पत्नी के साथ वृद्ध की पिटायी करनी शुरू कर दी, जब उसके छोटे भाई मां को बचाने पहुंचे तो उसके साथ भी दोनों पति-पत्नी ने मारपीट शुरू कर दी. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो वह तेजाब से भरी बोतल लेकर आया और अपनी मां तथा दोनों भाइयों पर तेजाब उड़ेल दिया. जख्मी मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अक्तूबर, 2018
घर में सोये व्यक्ति पर फेंका था तेजाब
पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र में भी घर में सोये एक व्यक्ति पर एसिड अटैक किया गया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुिलस ने आरोपित पर कार्रवाई की थी
नाबालिग पर एसिड अटैक के आरोपित को मिली थी दस वर्षों की सजा
मई 2018 में एडीजे वन ने सुनायी थी सजा, लगाया था 30 हजार का जुर्माना
2014 में मनचलों ने किया था एसिड अटैक 2016 में पीड़िता ने कर ली थी खुदकुशी
दोषी को भादवि की धारा 326 ए में दस वर्ष की सजा के साथ हुआ जुर्माना
नाबालिग पर एसिड अटैक के आरोपित को मिली थी दस वर्षों की सजा
हाजीपुर : सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 सितंबर 2014 को कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा पर एसिड अटैक के मामले में एक आरोपित को कोर्ट ने मई 2018 में सजा सुनायी थी. साथ ही जुर्माना भी लगाया था. तत्कालीन अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम ने छात्रा पर एसिड अटैक करने के मामले में दोषी पाये गये मनीष कुमार को दस वर्ष की सजा सुनायी थी. साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
दोषी को भादवि की धारा 326 ए में दस वर्ष की सजा के साथ पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना तथा भादवि की धारा 307 के तहत भी अदालत ने उसे दोषी पाते हुए दस साल की सजा और पच्चीस हजार रुपये अर्थदंड लगाया था. दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी. मालूम हो कि कोचिंग जा रही छात्रा पर एसिड अटैक करने के मामले में सराय थाने में नरेंद्र प्रबोधी निवासी राजा कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन बाद में वे जमानत पर बाहर आ गये और पीड़िता के परिवार वालों को धमकी देने लगे. इस घटना से आहत छात्रा ने 2 जुलाई 2016 की रात करेंट लगा कर खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद वैशाली पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. मीडिया में आयी रिपोर्ट पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने तत्कालीन वैशाली एसपी को आयोग में तलब किया था.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
वैशाली थाने के दाउदनगर में मारपीट व एसिड अटैक मामले में आपसी विवाद की बात सामने आयी है. पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. इस घटना पर पुलिस की विशेष नजर बनी हुई है.
राघव दयाल, एसडीपीओ, हाजीपुर सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें