30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 किलो गांजा लोड कार जब्त

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात नावानगर बाजार में एक कार से 14 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज और कार का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार […]

बिदुपुर : बिदुपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात नावानगर बाजार में एक कार से 14 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज और कार का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकलने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार नावानगर घाट रोड से सोमवार की रात में बिदुपुर थाना की गश्ती पार्टी गुजर रही थी.

इसी दौरान पुलिस की नजर सफेद रंग की एक कार पर पड़ी. कार के पास पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के बैग में छिपा कर रखे गये 14 किलो गांजे को बरामद किया. इसके बाद पुलिस गांजा व कार को जब्त कर थाना ले आयी.
पुलिस को आशंका है कि उक्त कार में गांजे के और भी पैकेट रहे होंगे, जिसे धंधेबाजों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठिकाने लगा दिया. इस कार्रवाई में बिदुपुर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के अलावा एसआइ राम प्रवेश कुंवर और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार की सीट में लोहे का तहखाना बना हुआ है.
वहीं डिक्की में भी अलग से लोहे का तहखाना बनाया गया है. इससे ऐसा लगता है कि इस कार का उपयोग धंधेबाज गांजा व शराब आदि मादक पदार्थ को ढोने में ही करते थे. उन्होंने बताया कि इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक के नाम का पता लगाकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें