ePaper

सावधानी : बरसात और जलजमाव से बढ़ने लगी बीमारी

7 Aug, 2019 2:21 am
विज्ञापन
सावधानी : बरसात और जलजमाव से बढ़ने लगी बीमारी

हाजीपुर : जिले में पिछले दिनों की बारिश के बाद जहां-तहां जलजमाव से कई तरह की बीमारियां दस्तक देने लगी हैं. इन दिनों वार्म इन्फेक्शन और चर्म रोग आदि से पीड़ित होकर लोग चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों में ज्यादातर ऐसे पाये जा रहे हैं, जो वर्षा जनित […]

विज्ञापन

हाजीपुर : जिले में पिछले दिनों की बारिश के बाद जहां-तहां जलजमाव से कई तरह की बीमारियां दस्तक देने लगी हैं. इन दिनों वार्म इन्फेक्शन और चर्म रोग आदि से पीड़ित होकर लोग चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों में ज्यादातर ऐसे पाये जा रहे हैं, जो वर्षा जनित बीमारियों के शिकार हैं. चिकित्सकों के अनुसार प्रदूषित पेयजल के कारण ज्यादातर लोग बीमार हो रहे हैं.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने बताया कि रिहाइशी इलाकों में वर्षा का पानी जैसे-जैसे सुखेगा, कड़ी धूप और सड़न के कारण रोगों का वायरस बढ़ना लाजिमी है. ऐसी स्थिति में लोगों को खान-पान से लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.बरसात के कारण घरों के आस पास जलजमाव, गंदगी, मच्छरों और कीट-पतंगों का प्रकोप तथा दूषित पानी के चलते बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं.
सदर अस्पताल के ओपीडी के शिशु रोग विभाग में बीते दो दिनों में साढ़े चार सौ से अधिक बच्चों का इलाज हुआ. शिशु रोग चिकित्सक ने बताया कि अधिकतर बच्चों में जल जनित बीमारी, पेट संबंधी तकलीफ, हेपेटाइटिस ए, टायफाइड, वायरल बुखार और वार्म इन्फेक्शन की शिकायतें पायी गयीं.
क्या कहते हैं अधिकारी
बरसात और बाढ़ के कारण फैलने वाली बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. बीमारियों से बचाव को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है. सदर अस्पताल से लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक इलाज की समुचित व्यवस्था है. सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं. दवाओं की कमी नहीं होने दी जायेगी.
डॉ इंद्रदेव रंजन, सिविल सर्जन
बीमारियों से बचाव के लिए सलाह
घर के आस पास सफाई रखें और जल जमाव न होने दें
दूषित पानी का प्रयोग न करें. फिल्टर्ड पानी पीएं और यदि यह उपलब्ध नहीं हो, तो पानी को उबाल कर पीएं.
बासी खाना नहीं खाएं और बाजार में खुले में रखीं खाने-पीने की चीजों से परहेज करें.
घर के आसपास समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें.
सोने के समय अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें.
सड़ी-गली वस्तुओं को आसपास जमा नहीं होने दें.
उल्टी, चक्कर, दस्त, बुखार, दर्द आदि की शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar