बिदुपुर / हाजीपुर : जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में सोये अवस्था में भाई ने दो चचेरे भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह बिदुपुर बाजार के पास सड़क पर शव को रख कर जाम कर दिया. बताया जाता है कि भूमि विवाद में करीब चार माह पूर्व उसके पिता की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के दर्ज मामले में मृतक गवाह थे और आज अदालत में उनकी गवाही होनी थी.
जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में दोनों भाई घर के मंदिर के पास सोये हुए थे. गुरुवार की अहले सुबह करीब डेढ़ बजे गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर बिदुपुर पुलिस अवर निरीक्षक शुभ नारायण यादव और रामकृष्ण परमहंस पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों मृतक मधुरापुर गांव के स्व त्रिभुवन सिंह के 36 वर्षीय पुत्र चंचल कुमार और 15 वर्षीय राज रोशन उर्फ भंटा बताये जा रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिये.
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिये जाने के बाद परिजनों समेत अन्य स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. परिजनों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर शव को सड़क के बीच में ही रख दिया और प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है.
क्या है माामला
सूत्रों की मानें तो मृतक के पिता त्रिभुवन सिंह आपस में चार भाई हैं. इनमें दो भाई भोला सिंह और रघुनाथ सिंह की शादी नहीं हुई है. इस कारण उनकी संतानें नहीं हैं. वे त्रिभुवन सिंह के साथ ही रहते हैं. एक वर्ष पूर्व भोला सिंह से त्रिभुवन सिंह करीब दो डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करा ली और तीन माह पूर्व उक्त जमीन पर घर बनाना शुरू कर दिया. घर का निर्माण शुरू होते ही चौथे भाई रघुनाथ सिंह के दोनों पुत्र विवेक और अभिषेक ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवेक और अभिषेक ने त्रिभुवन सिंह पर गोली चला दी, जिससे त्रिभुवन सिंह और उनकी पतोहू अंजली देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान त्रिभुवन सिंह की मौत हो गयी. मामले में त्रिभुवन सिंह के पुत्र कुंदन कुमार ने थाना कांड संख्या 201/ 2019 के तहत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस केस का चश्मदीद गवाह मृतक चंचल और राज रोशन था. इन्हीं दोनों चश्मदीद गवाहों को सोये अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि पिता हत्या मामले में चश्मदीद गवाह बने दोनों भाइयों को आज कोर्ट में गवाही देनी थी. गवाही देने के पहले ही दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया.
कौन-कौन हैं आरोपित
मामले को लेकर मृतक का भाई कुंदन सिंह ने मधुरापुर के ही विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, सतन कुमार, हरेंद्र कुमार और गुड्डू कुमार के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिदुपुर के थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. एफआईआर दर्ज कर कांड में संलिप्त दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.