हाजीपुर : युवाओं की मस्ती तथा सेल्फी व टिक टॉक चैलेंज से यारी उनकी जान पर भारी पड़ रही है. सोशल एप टिक टॉक पर ट्रेन चैलेंज पूरा करने के चक्कर में मंगलवार को एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं दोस्तों के साथ मस्ती व सेल्फी लेने के चक्कर में कई युवकों व छात्रों की मौत हो चुकी है. कभी-कभी सड़क पर तेज रफ्तार व स्टंट के चक्कर में भी उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है.
Advertisement
वीडियो बनाने की दीवानगी में बुझ गया घर का चिराग
हाजीपुर : युवाओं की मस्ती तथा सेल्फी व टिक टॉक चैलेंज से यारी उनकी जान पर भारी पड़ रही है. सोशल एप टिक टॉक पर ट्रेन चैलेंज पूरा करने के चक्कर में मंगलवार को एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं दोस्तों के साथ मस्ती व सेल्फी लेने के चक्कर में कई युवकों व […]
हाल के महीनों में युवाओं खासकर कई छात्रों को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले दो महीने के दौरान दोस्तों के साथ नदी में मस्ती करने पहुंचे कई छात्रों की डूबने से मौत हो चुकी है. वैसे तो पिछले दो-तीन महीने के दौरान हाजीपुर शहर में नारायणी नदी के पुल घाट समेत कई घाटों पर नदी में स्नान के दौरान खतरनाक स्टंट व सेल्फी लेने के चक्कर में लगभग आधा दर्जन छात्रों व युवाओं की मौत हो चुकी है.
वहीं मंगलवार की सुबह नगर थाने के पुल घाट के समीप हाजीपुर-सोनपुर रेल ट्रैक पर जगजीवन राम पुल के समीप टिक टॉक वीडियो के लिए स्टंट कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की घटना ने सभी को झकझोर दिया है. यह घटना इस बात की ओर स्पष्ट संकेत दे रही है कि आज के युवा सोशल एप पर खुद को पॉपुलर बनाने के चक्कर में अपनी जान की बाजी भी लगाने से नहीं कतरा रहे हैं.
मां-बाप का इकलौता पुत्र था विवेक
नगर थाने के पुल घाट के समीप हाजीपुर-सोनपुर रेल ट्रैक पर जगजीवन राम पुल के समीप टिक टॉक वीडियो के लिए स्टंट करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार की सुबह विवेक कुमार नामक युवक की मौत हो गयी. वह नगर थाने के बागमली मोहल्ले के रामप्रवेश सिंह का इकलौता पुत्र था.
बताया जाता है कि विवेक को टिक टॉक पर आने वाले चैलेंज को पूरा करने व वीडियो बनाने का शौक था. इस शौक के प्रति उसकी दीवानगी इस कदर बढ़ गयी थी कि वह खतरनाक स्टंट करने से भी नहीं कतराता था. उसकी यही दीवानगी मंगलवार को उसकी जान पर भारी पड़ गयी.
प्रभात खबर की अपील
सोशल एप की बढ़ती दीवानगी व उसके लिए खतरनाक स्टंट की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए गंभीर पहल करने की जरूरत है. सामाजिक सरोकार से जुड़े व एक जिम्मेदार अखबार होने के नाते प्रभात खबर पहले भी कई बार यह अपील कर चुका है कि खतरनाक ढंग से सेल्फी लेना या खतरनाक स्टंट करना जान पर भारी पड़ सकता है.
मंगलवार की सुबह टिक टॉक वीडियो के लिए स्टंट करने के दौरान विवेक की मौत के बाद हम फिर यह अपील कर रहे हैं कि बच्चों में सोशल एप के लिए खतरनाक सेल्फी व वीडियो स्टंट करने के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए अभिभावकों को जिम्मेदार होना होगा. स्कूलों में व घरों में बच्चों को यह समझाने की जरूरत है कि खतरनाक ढंग से स्टंट करना किस कदर उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement