हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में मंगलवार को दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका 30 वर्षीया कामिनी देवी सेंदुआरी गांव निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी थी. उसकी हत्या के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर भाग निकले. इसकी जानकारी होने पर मृतका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गयी.
Advertisement
महिला की गला दबाकर हत्या, शव को पंखे से लटकाया, घर छोड़कर फरार
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में मंगलवार को दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका 30 वर्षीया कामिनी देवी सेंदुआरी गांव निवासी अखिलेश सिंह की पत्नी थी. उसकी हत्या के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर भाग निकले. इसकी जानकारी होने पर मृतका के परिजन […]
सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतका के बहनोई राहुल कुमार ने बताया कि दस साल पहले कामिनी की शादी सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव के स्व जगा सिंह के पुत्र अखिलेश कुमार सिंह के साथ हुई थी.
शादी के दो-तीन साल बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज की मांग करने पर कई बार मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों को दस-दस हजार तो कई बार पांच-पांच हजार रुपये दिये, लेकिन रुपये की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी. इसके लिए ससुराल वाले उसे आये दिन प्रताड़ित भी करते थे.
इसी बीच मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है. यह सूचना मिलते ही परिजन उसके ससुराल पहुंचे. यहां पंखे से उसका शव लटक रहा था. इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी.
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को पंखे से लटका दिया. इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement