17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानदेव को रेगुलर पिस्टल से मारी गयी थी गोली

हथुआ : कुख्यात अपराधी ज्ञानदेव पुरी की हत्या के बाद पुलिस ने ड्राइवर मुश्ताक आलम के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. अबतक की जांच में पुलिस को ज्ञानदेव पुरी की हत्या रेगुलर पिस्टल से किये जाने की बात सामने आयी है. पांच अपराधियों में तीन के पास पिस्टल थे. पिस्टल […]

हथुआ : कुख्यात अपराधी ज्ञानदेव पुरी की हत्या के बाद पुलिस ने ड्राइवर मुश्ताक आलम के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. अबतक की जांच में पुलिस को ज्ञानदेव पुरी की हत्या रेगुलर पिस्टल से किये जाने की बात सामने आयी है. पांच अपराधियों में तीन के पास पिस्टल थे. पिस्टल की गोली को बरामद कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो वारदात को अंजाम देने पहुंचे सभी अपराधी पेशेवर थे.

ज्ञानदेव की कार में लगी गोली की भी पुलिस ने जांच की. आशंका जतायी जा रही है कि जिस पिस्टल से भोरे में कोल्ड स्टोरेज के मालिक रामाश्रय सिंह तथा उचकागांव के बलेसरा में मुखिया महातम चौधरी की हत्या हुई थी, उसी पिस्टल से ज्ञानदेव पुरी की भी हत्या की गयी है. हालांकि, पुलिस इस पर कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से परहेज कर रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों का सुराग नहीं मिलने तक पुलिस को इस मामले में कुछ भी कहना ठीक नहीं है. पुलिस हाल में जेल से बाहर निकले अपराधियों की भी कुंडली खंगाल रही है. ज्ञानदेव पुरी की हत्या करने पहुंचे पांचों अपराधी अपाची बाइक से आये थे. चश्मदीद ड्राइवर ने बताया है कि तीन बाइकों पर सवार पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की.
फायरिंग के बाद वाहन से उतरने पर ज्ञानदेव पुरी को गोलियों से भून दिया गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. देर शाम शव पहुंचने के बाद मेडिकल टीम ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के लिए दो डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जायेगी. शव पहुंचने के बाद अस्पताल परिसर में पुलिस देर रात तक अलर्ट रही.
पुलिस ने इलाके में शुरू की जांच
ज्ञानदेव पुरी की हत्या के बाद पुलिस ने रात भर वाहनों की जांच की. हथुआ, मीरगंज के अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस ने एक-एक वाहनों की जांच की. जांच के दौरान बाइक व कार की डिक्की समेत रात में पैदल आने-जानेवाले लोगों से भी पूछताछ की गयी.
सीवान की पुलिस भी हुई अलर्ट
ज्ञानदेव पुरी की हत्या के बाद सीवान जिले के सीमावर्ती थानों की पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. सीवान के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ाने के साथ ही गोपालगंज की तरफ से आनेवाली गाड़ियों की जांच की. मुफस्सिल के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञानदेव पुरी अपराधी था. हथुआ पुलिस को जांच में हर संभव सहयोग की जायेगी.
ज्ञानदेव के ड्राइवर ने अज्ञात अपराधियों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
केस दर्ज कर आपराधिक गैंग की तलाश में जुटी हथुआ पुलिस
हथुआ के सोहागपुर पंडितपुरा के पास गोली मारकर हुई थी हत्या
जेल से बाहर निकले अपराधियों की भी खंगाली जा रही कुंडली
भाइयों ने किया दाह-संस्कार
मीरगंज. आपराधिक दुनिया से मुंह मोड़ कर सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर पहचान बनाते जा रहे ज्ञानदेव पुरी का बुधवार को दाह-संस्कार कर दिया गया. दाह-संस्कार उनके भाई-भतीजों ने किया. ज्ञानदेव को कोई संतान नहीं थी, इसलिए मुखाग्नि भी परिजनों ने ही दी. उनकी शवयात्रा में ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों की भारी भीड़ जुटी.
क्षेत्र में दहशत, सियाड़ी-मठिया में पसरा सन्नाटा
ज्ञानदेव की मौत के बाद मीरगंज व हथुआ क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. सशक्त छवि वाले ज्ञानदेव की हत्या से आमलोग अपनी सुरक्षा को लेकर सहमे हुए है.
उधर सियाड़ी-मठिया गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हत्याकांड को लेकर कोई कुछ भी बताने से इन्कार कर रहा है. मौत से परिजन सदमे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें