13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरी चराने गयी बच्ची की करेंट से मौत, लोगों ने किया हंगामा

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के खिरखौआ गांव में मंगलवार को खेत में बकरी चराने गयी 11 वर्षीया बच्ची की मौत करेंट से हो गयी. इस घटना की जानकारी होते ही बच्ची के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये. परिजन बच्ची का शव लेकर घर आ गये. घटना की सूचना मिलते […]

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के खिरखौआ गांव में मंगलवार को खेत में बकरी चराने गयी 11 वर्षीया बच्ची की मौत करेंट से हो गयी. इस घटना की जानकारी होते ही बच्ची के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये. परिजन बच्ची का शव लेकर घर आ गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो परिजन मुआवजे की मांग पर अड़ गये. पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी परिजन व ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. मृतका 11 वर्षीया पल्लवी कुमारी गांव के ही सकीन पासवान उर्फ सकींद्र पासवान की पुत्री थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के संबंध में मृतका के चाचा रवि कुमार ने बताया कि छह माह पूर्व पल्लवी की मां का निधन हो गया था. उसके पिता सकीन रांची में रहकर रिक्शा चलाकर किसी तरह अपने दो बच्चों का जीवन यापन करता है.
घर पर सिर्फ पल्लवी और उसका 13 वर्षीय भाई अंकित ही रहते हैं. पल्लवी बकरी चराने के लिए खेत की ओर गयी थी, इसी दौरान बराहरूप गांव निवासी अनीस पांडेय के खिरखौआ गांव में स्थित सब्जी के खेत के चारों ओर लगाये गये करेंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गयी. उसी वक्त उधर से गुजर रहे देवेंद्र पासवान की नजर छटपटा रही बच्ची पर पड़ी.
वह दौड़ कर बिजली के पोल के समीप पहुंचा और हाथ में लिये लकड़ी के डंडे से तार पर मारकर कनेक्शन हटाया, तब तक पल्लवी की मौत हो चुकी थी. सूचना पर परिजन व ग्रामीण वहां जुट गये. इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि किसान अनीस पांडेय ने कृषि के लिए बिजली का पोल खेत में लगाया है, हालांकि जहां बिजली का कनेक्शन खेत लाया गया है, वहां बोरिंग भी नहीं है.
इसी पोल से मवेशियों से फसल की रक्षा के लिए खेत के चारों ओर लगाये गये नंगे तार में कनेक्शन देकर करेंट प्रवाहित किया गया था. इसके पूर्व एक नीलगाय की मौत करेंट से हो गयी थी. एक सप्ताह पूर्व एक ग्रामीण को भी करेंट का झटका लगा था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतका के घर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के प्रयास में जुटी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें