25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी को लेकर दुकानदार के साथ मारपीट, सड़क जाम

लालगंज : थाना क्षेत्र के मानपुर चौक पर गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच हुयी मारपीट में दो लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लालगंज में भर्ती किया गया. घायल मानपुर निवासी महेश साह के पुत्र राजन कुमार को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर […]

लालगंज : थाना क्षेत्र के मानपुर चौक पर गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच हुयी मारपीट में दो लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लालगंज में भर्ती किया गया. घायल मानपुर निवासी महेश साह के पुत्र राजन कुमार को गंभीरावस्था में सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया.

वहां चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उसे उसे पटना स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां वह आईसीयू में भर्ती है.वहीं दूसरे घायल विकास कुमार का रेफरल अस्पताल लालगंज में इलाज चल रहा है.
इस संबंध में घायल राजन कुमार के भाई विनय कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम विकास कुमार और राजन कुमार अपने- अपने दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान खरौना के पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे. आरोप है कि पूर्व मुखिया के समर्थक रंगदारी की मांग करने लगे.
जिसका विरोध करने पर मुखिया के समर्थक विजय सिंह एवं अन्य मारपीट करने लगे. बचाने के क्रम में राजन कुमार के साथ भी मारपीट की गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मुखिया के समर्थक पिस्टल लहराते हुए वहां चले गए.
आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने दोनों दुकान से एक लाख 75 हजार रुपये लूट लिए. घटना के बाद दोनों गुटों के बीच तनाव कायम हो गया.
प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने जाम की सड़क
शुक्रवार की सुबह पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर दूसरे पक्ष को मदद करने तथा मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए लालगंज- फकुली और हाजीपुर -वैशाली मुख्य मार्ग को महाराणा प्रताप चौक के समीप जाम कर दिया. जिससे सड़क जाम स्थल के दोनों तरफ छोटी- बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कर रही है कैंप :इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को पहले अपने स्तर से समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लोगों को वहां से खदेड़ दिया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी.
स्थिति को नियंत्रित करने और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस चौक पर कैंप कर रही है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी थी. पुलिस ने जाम कर रहे लोगों से बातचीत की और उनसे एक आवेदन लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, लालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें