हथुआ : शराब ने एक और परिवार को उजाड़ दिया. मोतीपुर चिकटोली गांव में सोमवार की रात शराब के नशे में धुत होकर पिता ने अपने ही ढाई वर्षीय बेटे की गला काटकर हत्या कर दीहै. यह घटना रिश्ते को शर्मसार करनेवाली है. लाइन बाजार गांव के आजाद आलम की शादी 2012 में फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के अमना खातून के साथ हुई थी.
एक वर्ष पति-पत्नी के बीच रिश्ता ठीक रहा, लेकिन 2013 में बड़े पुत्र अरसे आलम के जन्म के बाद घर में आर्थिक स्थिति को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी. किसी तरह अमना पट्टीदारों से मदद लेकर बच्चे की परवरिश करने लगी. आजाद अपनी कमाई शराब में खर्च कर देता था. 2016 में छोटे पुत्र अरसद के जन्म होने के बाद अमना दोनों पुत्र को लेकर अपने मायके बथुआ बाजार चली गयी.
वहां पर भी आजाद अक्सर शराब के नशे में धुत होकर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था. पत्नी को धमकी देता था कि वह दोनों पुत्रों की हत्या कर देगा. ससुराल वालों को भी वह धमकी देता था कि दोनों पुत्र व पत्नी को अपने घर में नहीं रहने दे. रिश्तेदार उसकी बातों पर ध्यान नहीं देते थे. किसी ने कल्पना तक नहीं की थी कि वह अपने ही बच्चे को मार डालेगा. आजाद घर आते ही पत्नी व बच्चों को देखकर आगबबुला हो गया.
परिजनों के सहयोग से आजाद के दोनों हाथ-पैर चौकी में बांध कर सुला दिया गया. उस समय आजाद के पास चाकू था, जिसको परिजनों ने छीन लिया. सोमवार की रात के करीब 12 बजे किसी तरह रस्सी खोलकर मां के पास सोये ढाई वर्षीय अरसद को उठा कर ले गया और आंगन में पहसुल से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपने बड़े पुत्र की हत्या करने के लिए उसको भी उठाने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी की नींद खुल गयी. पत्नी का हल्ला सुनकर वह फरार हो गया.
आरोपित आजाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर सबेया सहित उचकागांव व मीरगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना हुआ गमछा व हत्या में प्रयुक्त पहसुल को जब्त किया है. हथुआ इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अन्य थानों से भी सहयोग लिया जा रहा है. आरोपित की पत्नी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस उसके पैतृक गांव लाइन बाजार में भी परिजनों से पूछताछ कर रही है.
पति से बचने के लिए बच्चों को ले बहन के घर आयी थी अमना
घटना के दो दिन पूर्व शराब के नशे में आजाद आलम अपने ससुराल बथुआ बाजार पहुंच कर अपनी पत्नी अमना खातून को मारपीट कर दोनों पुत्र व मोबाइल छीन कर फरार हो गया. पत्नी दोनों पुत्रों व मोबाइल के लिए उसका पीछा करने लगी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद रविवार की शाम आजाद दोनों पुत्रों के साथ बड़कागांव बाजार में मिला. वहां पत्नी ने लोगों के सहयोग से पति के चंगुल से दोनों पुत्रों को आजाद कराया.
लोगों के द्वारा पूछताछ करने के बाद चार हजार रुपये में ही लाइन बाजार में मोबाइल बेच देने की बात स्वीकारी. अमना अपनी दोनों पुत्रों को लेकर रविवार की शाम को ही हथुआ के मोतीपुर चिकटोली गांव चली आयी. सोमवार को आजाद हथुआ पहुंच गया. आजाद को देख अमना की बहन रजिया खातून आजाद को समझा-बुझाकर अपने घर लायी.
शराब के नशे में गर्भवती बहू को मार डाला
कटेया थाना क्षेत्र के रूपी बगही नोनिया टोली में गत शुक्रवार की शाम शराब के नशे में श्रीनिवास चौहान ने पहले अपने परिजनों से मारपीट की. इसके बाद अपने ही घर में आग लगा दी. आग लगाने का विरोध करने पर अपने भतीजे हरेंद्र चौहान की गर्भवती पत्नी द्रौपदी देवी पर रॉड से हमला का हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने उसे शनिवार को जेल भेज दिया था.
हीट वेव से फिर छह लोगों की गयी जान, सभी निजी व सरकारी स्कूल-कॉलेज 25 तक बंद