25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आॅपरेशन थंडर के तहत कई बिचौलिये धराये

हाजीपुर : रवीन्द्र वर्मा, महानिरीक्षक-सह -प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर की अध्यक्षता में महाप्रबंधक कार्यालय, हाजीपुर के सभागार में क्राइम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया . इस अवसर पर एसएन चौधरी, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब व पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के वरीय मंडल सुरक्षा /मंडल सुरक्षा आयुक्त, […]

हाजीपुर : रवीन्द्र वर्मा, महानिरीक्षक-सह -प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर की अध्यक्षता में महाप्रबंधक कार्यालय, हाजीपुर के सभागार में क्राइम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया . इस अवसर पर एसएन चौधरी, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब व पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के वरीय मंडल सुरक्षा /मंडल सुरक्षा आयुक्त, सहायक सुरक्षा आयुक्त, प्रशिक्षण केंद्र, मोकामा व मुख्यालय के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए.

आयोजित क्राइम कॉन्फ्रेंस के दौरान महानिरीक्षक/हाजीपुर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए यह बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आपरेशन थंडर के तहत रेलवे आरक्षित टिकट से संबंधित अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध देश- व्यापी चलाये गये अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के संबंधित रेसुब पोस्ट के द्वारा रेल आरक्षण काउंटर तथा चिन्हित ई- टिकट दलालों के विरूद्ध किये गये कारगर कार्यवाही के अंतर्गत कुल 17 अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी.
जिस दौरान कुल 2082 रेल आरक्षित टिकट बरामद किया गया. इस दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के द्वारा बताया गया कि ई-टिकट के माध्यम से पर्सनल आईडी पर टिकट दलाल के द्वारा अवैध तरीके से पिछले तथा आगामी बनाये गये टिकट की राशि कुल रूपये-54,85,368/है.
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने रेल यात्री सुविधा के मद्देनजर बैठक में उपस्थित वरिमंसुआ/मंसुआ को ग्रीष्म अवकाश को ध्यान मे रखते हुए अपने-अपने मंडलों के महत्वपूर्ण रेल आरक्षण केन्द्रों तथा चिन्हित ई-टिकट से संबंधित अवैध कारोबार करने वाले दलालों के विरूद्ध निरन्तर अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने संबंधित आदेश दिया गया.
यात्री सुरक्षा के मद्देनजर श्री वर्मा, महानिरीक्षक, रेसुब ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यात्री सम्पति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित रेल खण्ड मे महत्वपूर्ण गाडियों की रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा किये जाने वाले टेªन स्कोर्ट पार्टी को अपराधियों के विरूद्ध परिस्थिति के अनुरूप कारगर व आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु संबंधित रेसुब पोस्ट स्तर पर टेª्न स्कोर्ट प्रारम्भ किये जाने से पूर्व आवश्यक ब्रीफिंग कराया जाना सुनिश्चित करें.
इस दौरान महानिरीक्षक के द्वारा बताया गया कि चालू वर्ष 2019 मे यात्री सामानो की चोरी करने वाले कुल 93 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पूर्व मध्य रेल सुरक्षा बल के विभिन्न पोस्टों के द्वारा करते हुए अभियुक्तों को संबंधित राजकीय रेल पुलिस थाना को सुपुर्द किया गया है, यात्री सम्पति की चोरी करने वाले संबंधित अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कारगर कदम उठाये जाने संबंधित आदेश भी दिया गया.
क्राइम कॉन्फ्रेंस के दौरान महानिरीक्षक, रेसुब, हाजीपुर के द्वारा उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया कि रेसुब के विभिन्न पोस्ट स्तर से चालू वर्ष मे अभी तक कुल 06 मानव तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कुल कुल 121 बच्चे (लडका/लडकी) को मुक्त कराते हुए बच्चे के माता-पिता अभिभावक को सुपुर्द किया गया है.जिसकी प्रशंसा महानिदेशक, रेसुब तथा महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल के द्वारा की गई है. इस दौरान महानिदेशक, रेसुब ,नई दिल्ली के द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को क्राइम कॉन्फ्रेस के दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के द्वारा संबंधित बल सदस्यों को देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान महानिरीक्षक के द्वारा वरिमंसुआ/मंसुआ को यह निर्देश दिया कि संबंधित महत्वपूर्ण पोस्ट स्तर पर सुरक्षा सम्मेलन/निरीक्षण के दौरान उपस्थित रेसुब कर्मी को मानव तस्करों के द्वारा मानव तस्करी के दौरान किये जाने वाले तौर-तरीका से अवगत कराते हुए मानव तस्करों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें