हाजीपुर/लालगंज : लालगंज थाने के चिमनापुर गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका रबिया खातून ने एक वर्ष पूर्व घटारो मध्य के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत साह से शादी की थी. रंजीत व रबिया की यह दूसरी शादी थी. रबिया पहले से तीन बच्चों की मां थी. वह अपने तीन बच्चों के साथ रंजीत के साथ रहती थी. रबिया की हत्या का मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है.
Advertisement
शादी से नाराज चल रहे थे रबिया के मायके वाले
हाजीपुर/लालगंज : लालगंज थाने के चिमनापुर गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका रबिया खातून ने एक वर्ष पूर्व घटारो मध्य के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रंजीत साह से शादी की थी. रंजीत व रबिया की यह दूसरी शादी थी. रबिया पहले से तीन बच्चों […]
हत्या का आरोप उसके पिता व भाइयों पर लगाया गया है. रंजीत के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रबिया के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि रबिया रबिया खातून की पहली शादी घटारो गांव में मो. जमील के साथ हुई थी. जमील और रंजीत पड़ोसी हैं.
एक वर्ष पूर्व रंजीत व रबिया ने कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया था. शादी के बाद से वह अपने दूसरे पति व बच्चों के साथ लालगंज में ही बराबर जगह बदल-बदल कर किराये के मकान में रह रही थी. रंजीत के अनुसार रबिया के पिता, भाई व बहन इस शादी से खुश नहीं थे और दोनों की हत्या की धमकी दे रहे थे.
ग्रामीणों के अनुसार पंद्रह दिन पूर्व ही उन लोगों ने चिमनापुर में किराये पर मकान लिया था. इसके पूर्व वे सभी रेपुरा में रहते थे. बुधवार की दोपहर एक बजे के आसपास बाइक पर सवार दो युवक रबिया के घर पहुंचे. एक युवक घर का दरवाजा खुलवा कर अंदर गया और रबिया को गोली मार दी. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार दोनों युवक लालगंज पुरानी पोस्ट ऑफिस चौक की ओर भाग निकले. फिलहाल पुलिस मृतका के पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement