29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

महनार : अतिक्रमण और सड़क पर गाड़ियों के खड़ी करने के कारण हो रही दुर्घटना व जाम की समस्या पर जल्द कार्रवाई होगी. उक्त बातें महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी ने पत्रकारों से कही. बुधवार को सड़क पर अतिक्रमण व वाहनों के खड़ी रहने की समस्या की वजह से सड़क दुर्घटना में महिला की मौत को […]

महनार : अतिक्रमण और सड़क पर गाड़ियों के खड़ी करने के कारण हो रही दुर्घटना व जाम की समस्या पर जल्द कार्रवाई होगी. उक्त बातें महनार एसडीओ मनोज प्रियदर्शी ने पत्रकारों से कही. बुधवार को सड़क पर अतिक्रमण व वाहनों के खड़ी रहने की समस्या की वजह से सड़क दुर्घटना में महिला की मौत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किये गये सड़क जाम पर पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब देते हुए एसडीओ प्रियदर्शी ने कहा कि अतिक्रमण व सड़क पर वाहनों के खड़ी करने की समस्या को लेकर उनके द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर नगर को अवैध पड़ाव एवं अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और सड़क पर गाड़ियों को खड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश दिये गये हैं.
मालूम हो कि बुधवार को उक्त समस्या को लेकर एक महिला की जान चली गयी. महनार नगर क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिनों दिन विकराल और जानलेवा होने लगी है. पूरा महनार नगर अतिक्रमण और सड़क पर ही सवारी गाड़ियों को खड़ी करने के कारण अवैध पार्किंग में तब्दील हो गया है.
इस कारण हर रोज घंटों जाम लगना आम बात हो गयी है. महनार नगर परिषद की अकर्मण्य कार्यशैली के कारण आज तक महनार नगर में एक बस एवं टेंपो पड़ाव तक नहीं बन सका, लेकिन नगर परिषद के द्वारा पड़ाव का टेंडर कर हर वर्ष लाखों रुपये की आमदनी की जाती है.
नगर परिषद प्रशासन की मेहरबानियों के कारण मुख्य सड़क ही बस और टेंपो पड़ाव में तब्दील हो चुका है. नगर क्षेत्र में थाना मोर से लेकर हॉस्पिटल तक सड़क के दोनों ओर बस, टेंपो और अन्य छोटी गाड़ियां रिक्शा आदि हमेशा खड़ी रहती है.
वहीं न्यू रोड में मदन चौक के निकट से लेकर पटेल चौक तक सड़क का किनारा टेंपो रिक्शा पड़ाव में बदला रहता है. यही हाल स्टेशन रोड, मदन चौक से लेकर संगत तक सड़क किनारे ही टेंपो खड़ी कर सवारी बैठाया जाता है.
इसके साथ ही महनार नगर के सभी मुख्य मार्ग गंगा घाट रोड, न्यू रोड, स्टेशन रोड एवं महनार-हाजीपुर रोड में सड़क को अतिक्रमित कर दुकान सड़क पर ही लगाया जाता है.
साथ ही पूरे नगर क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में फल, सब्जी का ठेला सड़क पर लगाया जाता है. हद तो यह है कि कुछ दुकानदार जो खुद अतिक्रमण कर बैठा है वह अपने दुकान के सामने रुपये लेकर फल आदि का ठेला लगवाता है.
अतिक्रमण एवं सड़क को वाहन पड़ाव बना दिये जाने के कारण हर रोज लोग पूरे दिन यातायात जाम से झुझते रहते हैं. बुधवार की घटना के बाद एक बार फिर महनार में अतिक्रमण और अवैध पड़ाव को लेकर लोग मुखर होकर इस दुर्घटना के लिये प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं.
नगर पंचायत महनार के पूर्व पार्षद पवन कुमार राम ने महिला की मौत के लिए नगर पंचायत प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध पड़ाव के कारण हर रोज कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की मेहरबानियों के कारण नगर क्षेत्र की हालत बद से बदतर है. जिससे लोगो को रोजाना परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें