लालगंज : लालगंज स्थित गंडक परियोजना परिसर में होने वाले नौ दिवसीय चंडी महायज्ञ को लेकर मंडप निर्माण पूरा कर लिया गया है. छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक अखिल भारतीय धर्म संघ के आयोजकत्व में 16वीं बार यज्ञ आहूत किया गया है.
Advertisement
चंडी महायज्ञ छह अप्रैल से, 13 को धर्म सम्मेलन
लालगंज : लालगंज स्थित गंडक परियोजना परिसर में होने वाले नौ दिवसीय चंडी महायज्ञ को लेकर मंडप निर्माण पूरा कर लिया गया है. छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक अखिल भारतीय धर्म संघ के आयोजकत्व में 16वीं बार यज्ञ आहूत किया गया है. पहले दिन छह अप्रैल को भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. इस संबंध में […]
पहले दिन छह अप्रैल को भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. इस संबंध में यज्ञ के आयोजक पंडित रमाशंकर शास्त्री ने कहा कि छह अप्रैल को कलशयात्रा, मंडप प्रवेश और ब्राह्मण वरण होगा. आठ अप्रैल को अरणी मंथन कर आग प्रकट की जायेगी.
13 अप्रैल की शाम में धर्म रक्षा सम्मेलन का आयोजन होगा. वहीं 14 अप्रैल को पूर्ण विधि विधान के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी. यज्ञ में बनारस, अयोध्या एवं देश के विभिन्न भागों से साधु-संत एवं प्रवचनकर्ता शामिल होंगे.
बनारस से आयी रामलीला मंडली के कलाकार प्रतिदिन दोपहर एवं रात्रि में रामलीला प्रस्तुत करेंगे. यज्ञ स्थल पर मेले का आयोजन किया जायेगा. यज्ञ परिसर में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी जायेंगी तथा बच्चों के आकर्षण व मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाये जायेंगे.
यज्ञ से दूर होता है प्रदूषण, होती है बारिश : इस अवसर पर धर्म संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित रमाशंकर शास्त्री ने कहा कि बढ़ रहे प्रदूषण के कारण आये दिन कहीं अतिवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदूषण के कारण विगत दो दशकों में ग्लोबल वार्मिंग और ग्लोबल कूलिंग की समस्या आ खड़ी हुई है. इन प्रदूषण दूर करने का एक मात्र साधन महायज्ञ है.
प्राचीन समय में बड़े पैमाने पर शुद्ध हवनिये पदार्थों से महायज्ञ में हवन होता था. इससे समय पर वर्षा होती थी. वर्षा से अन्न उपजता था, परंतु यज्ञ से लोगों का मन उचट गया है. लोग पश्चिमी सभ्यता के गुलाम बनते जा रहे हैं. उन्हें अपने संस्कृति की महत्ता नहीं दिख रही. वर्तमान समय में वैदिक विधि विधान से बड़े पैमाने पर महायज्ञ का आयोजन हो, तो अच्छे परिणाम सामने आयेंगे.
यज्ञ के आयोजन में प्रो नागेंद्र पंजियार, शिक्षाविद कपिलदेव सिंह, प्रदीप कुमार, मुलेश कुमार सिंह, प्रो बलिंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, पारसनाथ चौधरी, सुरेंद्र सिंह, संजय तिवारी, जितेंद्र सिंह, जगन्नाथ तिवारी, ललन प्रसाद श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र सिंह, संजय मंडल, वीरेंद्र राय, मुकुल पांडेय आदि धर्मानुरागियों का सराहनीय सहयोग देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement