हाजीपुर(वैशाली) : सदर थाने के चांदी मध्य विद्यालय के एक शिक्षक ने दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की. मंगलवार को छेड़खानी की शिकायत मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.
आक्रोशित लोगों ने स्कूल पर जम कर हंगामा किया और श्यामचक गांव के समीप हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग आरोपित शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्कूल के शिक्षकों ने आरोपित शिक्षक को एक कमरे में छिपा कर बंद कर दिया. सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर सदर थाने ले आयी.
चांदी मध्य विद्यालय की दूसरी कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शिक्षक राजन कुमार उर्फ रत्नेश कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत अपने परिजनों से की थी. परिजन व छात्रा का आरोप है कि आरोपित शिक्षक पिछले दो दिनों से उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. साथ इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी भी दे रहा था.