Advertisement
जीविका कैडरों की मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
हाजीपुर : बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ, जिला इकाई के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. संघ की ओर से राज्यपाल को प्रेषित 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में सभा की गयी. संबोधित करते […]
हाजीपुर : बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ, जिला इकाई के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. संघ की ओर से राज्यपाल को प्रेषित 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
प्रदर्शन के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में सभा की गयी. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महिला सशक्तीकरण का अलख जगाने वाली जीविका दीदियों के हितों की अनदेखी की जा रही है.
इनको मिलने वाली राशि में भारी कटौती की गयी है. बताया गया कि जीविका में काम करने वाले कैडरों की बिहार में कुल संख्या लगभग 85 हजार है. इन्हीं कैडरों द्वारा स्वयं सहायता समूहों का कार्य संचालित किया जाता है. यदि समस्याओं का निदान नहीं किया गया, तो सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा.
संघ की ये थी मांगें
डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र और निर्धारित ड्रेस उपलब्ध कराने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने, नियमित रूप से मानदेय का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किये जाने, प्रखंड स्तर पर काम करने वाले कैडर को 18 हजार, संकुल स्तर पर 15 हजार, ग्राम संगठन और एसएचजी स्तर पर 13-13 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय का भुगतान करने, 60 वर्ष तक सेवा सुनिश्चित करने, भ्रमण के लिए यात्रा भत्ता, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडर को स्टाफ के रूप में पदोन्नति देने, सभी कैडर को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने, महिला कैडर को मातृ अवकाश, डेढ़ लाख का मेडिक्लेम एवं पांच लाख रुपये का डेथ क्लेम देने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement