19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज नपं में 70.81 करोड़ का बजट पारित

लालगंज : नगर पंचायत लालगंज के सभागार में मंगलवार को नगर बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 70 करोड़ 81 लाख 30 हजार 577 रुपये का बजट पारित किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रारंभिक शेष राशि 63 लाख 2 […]

लालगंज : नगर पंचायत लालगंज के सभागार में मंगलवार को नगर बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 70 करोड़ 81 लाख 30 हजार 577 रुपये का बजट पारित किया गया.
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रारंभिक शेष राशि 63 लाख 2 हजार 618 रुपये है. प्राप्ति की बात करें तो राजस्व से 39 करोड़ 81 लाख 30 हजार 577 रुपये का अनुमान किया गया है. वहीं सरकार से 31 करोड़ हैं. इसमें 70 करोड़ 81 लाख 78 हजार 432 रुपये व्यय का अनुमान है. बजट 62 लाख 54 हजार 763 रुपये के लाभ का है.
इस अवसर पर अशोक कुमार वर्मा, प्रधानसहायक गीता प्रकाश, उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रेमशीला देवी, नीतू कुमारी, प्रीति कुमारी, शायरा खानम, मोनी कुमारी, सुनीला देवी, मो शमशाद आलम, मुरारी सिंह, मो नशरुल्लाह, अशोक चौधरी, हृदय साह, बबन ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, राधिका देवी, दिलीप ठाकुर आदि मौजूद थे. राज्य स्तरीय बैठक में सम्मिलित होने के कारण बजट बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम भाग नहीं ले सके. उनके प्रतिनिधि के रूप में प्रधान सहायक मौजूद थे. वहीं वार्ड पार्षद बबीता कुमारी एवं संगीता देवी बैठक में अनुपस्थित रहीं.
विभिन्न मदों में खर्च की जायेगी बजट की राशि
नगर के विकास के लिए पारित किये गये बजट के अनुसार राशि को कई मदों में खर्च किया जायेगा. नगर के विकास में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. कई स्तरों पर प्रयास होगा.
नवीन कुमार, नगर अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें