हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाने के इमादपुर चौक के समीप तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार ससुर-दामाद को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में ससुर की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद वहां जुटे लोगों ने सड़क जाम कर कई गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना पर पहुंची भगवानपुर और सराय थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह भगवानपुर थाने के असुरार गांव निवासी जयनंदन पांडेय अपने दामाद भैरोखरा निवासी सूरज तिवारी के साथ बाइक से बिठौली हॉल्ट से गांव लौट रहे थे. इमादपुर चौक के समीप सड़क पार करने के दौरान पटना से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में जयनंदन पांडेय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके दामाद सूरज तिवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर और सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लगभग चार घंटे बाद भगवानपुर सीओ ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का चेक सौंप कर हंगामा शांत कराया.