25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजापाकर : रिटायर्ड फौजी की करेंट लगने से मौत

राजापाकर : राजापाकर थाने के बरियारपुर गांव में बस पर सवार एक रिटायर्ड फौजी की मौत करेंट लगने से हो गयी. यह घटना तब घटी जब अहियाई गांव के 57 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र पांडेय रविवार की सुबह दस बजे बस की छत पर बैठक कर पटना में आयोजित संकल्प रैली में शामिल होने जा […]

राजापाकर : राजापाकर थाने के बरियारपुर गांव में बस पर सवार एक रिटायर्ड फौजी की मौत करेंट लगने से हो गयी. यह घटना तब घटी जब अहियाई गांव के 57 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र पांडेय रविवार की सुबह दस बजे बस की छत पर बैठक कर पटना में आयोजित संकल्प रैली में शामिल होने जा रहे थे.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 को टायर जला कर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बरियारपुर गांव से रैली में शामिल होनेवाले लोगों को पटना ले जाने के लिए बस लगी हुई थी. रिटायर्ड फौजी भी इस बस से पटना के लिए रवाना हुए थे. जैसे ही बस बरियारपुर गांव से थोड़ा आगे बढ़ी कि काफी नीचे झूल रहे 11 हजार वोल्ट के करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गये. करेंट लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 को किया घंटों जाम
रिटायर्ड फौजी की करेंट से हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को शव के साथ चकसिकंदर बाजार स्थित कबीर चौक के समीप जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आक्रोशित लोगों व परिजनों को समझाकर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में बीडीओ राजीव रंजन कुमार व सीओ जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिजन को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
परिजनों को मुआवजा देने की मांग : अहियाई ग्राम निवासी स्व देवकी पांडेय के पुत्र सेवानिवृत्त सैनिक सुरेंद्र पांडेय के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. सभी कार्यकर्ताओं ने उनके शव पर फूल माला अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. जदयू जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड प्रभारी महेंद्र राम, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा, अजय कुमार मालाकार, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरव, प्रखंड प्रवक्ता राम अवतार शाह, नागेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने सरकार से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. शोक व्यक्त करनेवालों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत राय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, अमरेश सिंह, शुभ नारायण राय, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, संजय पासवान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें