21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महनार : महाशिवरात्रि आज, सजा भोले का दरबार

निकलेगी बाबा की बरात, हजारों भूत-बेताल व दर्जनों बैंड पार्टियों होंगी शामिल कोलकाता के कारीगर सजायेंगे बाबा पातालेश्वर नाथ का मंदिर हाजीपुर : महाशिवरात्रि पर सोमवार को शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. नगर महादेव बाब पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बरात में भूत-बैतालों के साथ लगभग एक सौ झांकियां […]

निकलेगी बाबा की बरात, हजारों भूत-बेताल व दर्जनों बैंड पार्टियों होंगी शामिल
कोलकाता के कारीगर सजायेंगे बाबा पातालेश्वर नाथ का मंदिर
हाजीपुर : महाशिवरात्रि पर सोमवार को शहर में भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. नगर महादेव बाब पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बरात में भूत-बैतालों के साथ लगभग एक सौ झांकियां और जिले की प्रमुख बैंड पार्टियां और आॅर्केस्ट्रा ट्रॉलियां, पटना की मशहूर परेड पार्टी, छपरा से शहनाई वादकों की टीम शोभायात्रा में शामिल होंगी. झांकियों की साज-सज्जे का काम रविवार की शाम से शुरू हो गया था. कलाकार देर रात तक झांकियों के निर्माण में जुटे थे. सोमवार की सुबह नौ बजे नगर के कटरा स्थित मंदिर परिसर में शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अक्षयवट राय स्टेडियम में पहुंचेगी. स्टेडियम में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली झांकियों, बैंड पार्टियों और कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा.
मंदिर के प्रधान पुजारी प्रशांत तिवारी ने बताया कि तीन बजे भोर में बाबा पातालेश्वर नाथ महारुद्राभिषेक होगा और नौ बजे फिर रुद्राभिषेक होगा और रात्रि आठ बजे भगवान का भव्य शृंगार किया जायेगा. रात नौ बजे आरती होगी और 12:15 बजे दूसरी आरती होगी. 02:30 बजे तीसरी और चार बजे सुबह में चौथी आरती होगी. इस दौरान रात भर जागरण होगा और बाबा पातालेश्वर नाथ का पट खुला रहेगा. मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद, उपाध्यक्ष विनय सिंह, कोषाध्यक्ष मधुमंगल शर्मा, कृष्ण कुमार बूबना, अनिल चंद्र कुशवाहा, दीपक दानवीर सोनी, डॉ प्रणय पुंज, लक्ष्मण राय, पवन शास्त्री, धनंजय शर्मा, अरुण कुमार मेहता, अजय ठाकुर समेत अन्य लोग शोभायात्रा की तैयारी में लगे थे. महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर की भव्य सजावट की जायेगी. इसके लिए कोलकाता से कारीगर बुलाये गये हैं.
महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. भारतीय सनातन धर्म में महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का प्रमुख पर्व है. वैसे तो प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि शिवरात्रि होती है, लेकिन फागुन कृष्ण चतुर्दशी का दिन वेद और पुराणों में परम पुण्यदायक माना गया है, जिसे महाशिवरात्रि कहा जाता है इस दिन उपवास व जागरण का विशेष महत्व है. आचार्य बताते हैं कि भगवान शिव की पूजा के लिए शिवरात्रि के अलावा सोमवार तथा प्रत्येक माह का प्रदोष काल विशेष लाभप्रद और फलदायी माने गये हैं. नगर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर है. नगर के मठ-मंदिरों व शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. भगवान शंकर के अभिषेक के लिए उमड़ने वाली भीड़ को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है.
शहर के आवासीय परिसरों में भी उत्साह का माहौल है. लोग पूजा-अर्चना और व्रत की तैयारी में जुटे दिखे. उधर महाशिवरात्रि पर मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर अष्टयाम और संकीर्तन आयोजित किये गये हैं. शहर के हेला बाजार स्थित गौरी शंकर मंदिर, गांधी चौक स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर, राजेंद्र चौक स्थित मंदिर समेत अन्य शिवालयों में पूजा-अर्चना व अभिषेक की तैयारी चल रही है.
महनार : ‘राम नाम रस भीनी चदरिया झीनी रे झीनी’ जैसे अनूप जलोटा के गाये हुए भजन जूनियर अनूप जलोटा ने गाये तो असली अनूप जलोटा का भ्रम हो गया. शक्ल-सूरत में अनूप जलोटा की तरह दिखने वाले रमेश प्रजापति महनार में आये हुए हैं. उन्होंने शनिवार की रात गीत-संगीत की जो सरिता बहायी तो संगीत प्रेमी देर रात तक उसमें गोते लगाते रहे. रमेश प्रजापति कोटा (राजस्थान) के रहनेवाले हैं.
वह भजन सम्राट अनूप जलोटा के शिष्य हैं और उन्हीं की तरह गाते हैं. उन्होंने साहित्यकार बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर के आवास पर आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में मुख्य कलाकार के रूप में शिरकत कर रहे थे. उन्होंने भजनों एवं फिल्म संगीत की दर्जनों प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया. राजस्थान के लोक गायन ‘मांड’ के गायक रमेश राणे ने ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देश’ गाकर लोगों को वशीभूत कर लिया. वहीं उज्जैन के तबला वादक अशोक के वादन ने वातावरण में रस घोल दिया. कार्यक्रम में चेन्नई के कवि ईश्वर करुण, दिल्ली के वरिष्ठ लेखक डॉ सूरज मृदुल, शिक्षाविद हरिनारायण सिंह हरि, सुनील शर्मा, विजय शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी ललित कुमार सिंह, मनोज मेहता, अश्विनी कुमार आलोक, चंदन कुमार, अमरकांत, धीरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें