हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में देसरी के सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने घर से अगवा कर 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची किसी तरह दोनों के चंगुल से बचकर भाग निकली और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इस मामले में पीड़िता के बयान पर गांव के ही राजा महतो व अंकित महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना बीते गुरुवार की रात की बतायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की देर शाम लगभग आठ बजे दोनों आरोपित उसके घर के अंदर घुस गये और उसे उठाकर गेहूं के खेत में ले गये. वहां दोनों दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. इसी बीच उसने एक युवक को दांत काट लिया और किसी तरह शोर मचाते हुए अपने घर पहुंची. यहां उसने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना के बाद से दोनों युवक फरार चल रहे हैं.
इस संबंध में सहदेई बुजुर्ग ओपी प्रभारी एजाज आलम ने बताया कि दो युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.