हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को एक बंद पड़ी हेचरी फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी. आग की सूचना पर हाजीपुर व बिदुपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां व 25 कर्मियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. अगलगी की घटना में लगभग दस लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कोलकता के हरिश बांग्ला की इंडस्ट्रियल एरिया में अमृत फीड, अमृत कॉन, अमृत हेचरी, अमृत प्राइवेट लिमिटेड नाम की चार फैक्ट्रियां हैं. चारों पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी है. पटना में इसका प्रधान कार्यालय है. मंगलवार की सुबह 11 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गयी. इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले इंडस्ट्रियल थाने के एसआइ रघुवर साह की नजर फैक्ट्री से उठते धुएं पर पड़ी. पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी.
अगलगी की सूचना पर हाजीपुर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गयी. आग को काबू से बाहर होते देख बिदुपुर से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बुलाया गया. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में फैक्ट्री के अंदर रखे हेचरी उत्पादन में इस्तेमाल में लाये जाने वाले प्लास्टिक के सामान जल गये. फैक्ट्री को भी काफी क्षति पहुंची है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फैक्ट्री के मालिक या फिर किसी कर्मी के द्वारा अभी तक कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है.