15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी को घर से खींचकर गोलियों से भूना, इलाके में दहशत

वैशाली : बिहार के वैशाली जिला में जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव में गुरुवार की देर रात हथियारों से लैस आठ से दस की संख्या में आये अपराधियों ने घर से खींचकर एक व्यवसायी की हत्या कर दी. वहीं, बीच बचाव करने आये व्यवसायी के चाचा को भी गोली मारकर गंभीर रूप से […]

वैशाली : बिहार के वैशाली जिला में जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव में गुरुवार की देर रात हथियारों से लैस आठ से दस की संख्या में आये अपराधियों ने घर से खींचकर एक व्यवसायी की हत्या कर दी. वहीं, बीच बचाव करने आये व्यवसायी के चाचा को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले व्यवसायी के चचेरे भाई व अन्य लोगों को जुटते देख अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम भी फेका. घटना में कुछ लोग घायल हो गये.

जानकारी के मुताबिक मृतक ऋषिकेश झा (40) जंदाहा थाना क्षेत्र के डीहबुचौली निवासी स्व. नंदकिशोर झा का पुत्र था. ऋषिकेश झा अपने घर पर ही पानी सप्लाई और पत्तल बनने का कारोबार करते थे. गुरुवार की रात लगभग नौ बजे ऋषिकेश खाना खाने बैठे ही थे कि दरवाजे से कुछ लोग पहुंच कर ऋषिकेश को पानी देने के लिए आवाज दिया. ऋषिकेश झा ने अपने कमरे से ही जवाब दिया फैक्ट्री पर चले जाये वहां मेरा स्टाफ है पानी दे देगा. इस पर दरवाजे पर खड़े अपराधियों ने कहा कि आपसे ही काम है आप घर से बाहर आये. जैसे व्यवसायी अपने रूम से बाहर निकले अपराधियों ने व्यवसायी को खींचकर घर से बाहर लाये, जब तक ऋषिकेश कुछ समझ पाता अपराधियों ने व्यवसायी की कनपट्टी और आंख में ताबड़तोड़ छह गोलियां मारी.

गोलियों की आवाज सुनकर ऋषिकेश झा के चाचा उमाकांत झा व अन्य लोग घर से बाहर निकले. लोगों को जुटते देख अपराधियों ने ऋषिकेश झा के चाचा उमाकांत झा पर भी गोली चलायी. गोली उमाकांत झा के सिने मे लगी. लोगों को जुटते देख अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिये चार बम उमाकांत झा के घर पर फेंक कर दहशत फैला दिया और आराम से चंवर की ओर भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से गोली लगने से गंभीर रूप से घायल उमाकांत झा को जंदाहा पीएचसी से लाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मृतक के चचेरे भाई शशिभूषण झा ने बताया कि घटना की जानकारी जंदाहा थानाध्यक्ष को साढ़े नौ बजे ही दिया गया था, लेकिन घटना के लगभग एक घंटे बाद थानाध्यक्ष ने लगभग दस बजे एक दारोगा त्रिपुरारी चौधरी को घटनास्थल पर भेजा और थानाध्यक्ष दो घंटे बाद रात्रि साढे ग्यारह बजे मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में शव को जब्त कर पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल ले गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel