Advertisement
वैशाली :उग्र लोगों ने दर्जनों घरों में लगायी आग, गृहस्वामियों की पिटाई कर भगाया, की लूटपाट
वृद्ध की हत्या के खिलाफ हंगामा, आरोपित के घर पर बोला हमला तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कर रही है कैंप पातेपुर (वैशाली) :पातेपुर थाना क्षेत्र के आसमा गांव में रविवार की दोपहर उस समय भगदड़ मच गयी, जब हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने 10 से अधिक घरों को फूंक दिया. […]
वृद्ध की हत्या के खिलाफ हंगामा, आरोपित के घर पर बोला हमला
तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कर रही है कैंप
पातेपुर (वैशाली) :पातेपुर थाना क्षेत्र के आसमा गांव में रविवार की दोपहर उस समय भगदड़ मच गयी, जब हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने 10 से अधिक घरों को फूंक दिया.
इस दौरान गृहस्वामियों को मारपीट कर भगा दिया गया. हमलावरों ने घरों में रखे कीमती सामान को भी लूट लिया. उनके मवेशियों को खोल कर भगा दिया गया. घटना को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. घटना का कारण राघोपुर नरसंडा पंचायत के मुर्तुजापुर डुमरी गांव में नागेंद्र पासवान की हत्या बताया जा रहा है.
आगजनी की इस घटना में घर में रखे गये लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गया. इधर आगजनी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अवर निरीक्षक अभय नंदन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अमरेश कुमार पांडेय, पातेपुर के सीओ चंद्रशेखर सिंह सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. महुआ से अग्निशामक दल को बुलाया गया. दमकलकर्मी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हत्या के विरोध में फूटा गुस्सा : शुक्रवार को बच्चों के विवाद में हुई हिंसक झड़प में एक गुट के लोगों ने 50 वर्षीय वृद्ध नागेंद्र पासवान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग के शिवना चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी थी. इस सिलसिले में पातेपुर थाने में 16 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
शवयात्रा के दौरान बोला हमला, की आगजनी
रविवार को शव दाह-संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था. आसमा गांव के समीप शवयात्रा पहुंचते ही सहनी समुदाय के टोले पर हमला बोल दिया गया. इस दौरान घरों को आग के हवाले कर दिया गया. तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती की गयी है.
तीन दर्जन नामजद व 500 अज्ञात पर प्राथमिकी
आगजनी की इस घटना में तीन दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद एवं पांच सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आसमा एवं डुमरी गांवों के पासवान समुदाय के लगभग पांच सौ लोग शव के साथ पहुंचे. भीड़ में शामिल लोगों ने नारेबाजी की एवं गाली-गलौज करते हुए घर में आग लगा दी. सहनी समुदाय के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हथियार, लाठी, भाला, फरसा, तलवार से लैस उक्त समुदाय के लोगों ने सहनी समुदाय के लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद घर में रखे अनाज, जेवरात, टीवी, एलईडी, साइकिल, सिलाई मशीन आदि लूट कर ले गये.
दोषी नहीं बक्से जायेंगे
एक व्यक्ति की हत्या के विरोध में रविवार को आगजनी की घटना हुई है. इस घटना में राजनीति की जा रही है. कुछ लोग दोनों गुटों के लोगों को भड़का कर माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. दोषियों को किसी हाल में बक्सा नहीं जायेगा.
छोटन कुमार, थानाध्यक्ष, पातेपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement