वैशाली : बिहार में एक बार फिर भीड़ का खौफनाक चेहरा देखने को मिला है. भीड़ के इस घटना ने मॉब लिंचिंग को पीछे छोड़ दिया. दरअसल, वैशाली जिले के पातेपुर थाना अंतर्गत आसाम गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के विरोध में रविवार को जनाक्रोश उबल पड़ा. भीड़ ने हत्या के आरोपितों के गांव में आग लगा दी. घटना में 15 घर जल गये. स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
सूत्रों की माने तो आगजनी की घटना में कई लोगों की झुलसने की खबर है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस टीम को भी बुलाया गया है. घटना स्थल पर SDO और SDPO पहुंच चूके हैं. इसके साथ ही जिले के कई बड़े अधिकारी भी घटनास्थल के लिये रवाना हो चूके हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया. इसके साथ ही बड़ी जद्दो-जहद के बाद भीड़ को काबू किया.