मीरगंज : नगर पंचायत क्षेत्र के बदरजीमी वार्ड 16 में ताबड़तोड़ चाकूबाजी और गोलीबारी की घटना से एक तरफ जहां दहशत का माहौल व्याप्त है, वहीं दूसरी तरफ भतीजे को बचाने के दौरान चाचा को गोली लग गयी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है. गांव के अधिकतर लोग घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस पल-पल की स्थिति पर नजर रख रही है.
Advertisement
भतीजे को बचाने गये चाचा को मारी गोली
मीरगंज : नगर पंचायत क्षेत्र के बदरजीमी वार्ड 16 में ताबड़तोड़ चाकूबाजी और गोलीबारी की घटना से एक तरफ जहां दहशत का माहौल व्याप्त है, वहीं दूसरी तरफ भतीजे को बचाने के दौरान चाचा को गोली लग गयी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए […]
पुल पर पहले से घात लगाये थे हमलावर: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कि गणेश सहनी गांव के कुछ युवकों के साथ बदरजीमी बाजार से देवी स्थान पर आयोजित अष्टयाम के लिए खरीदारी कर घर लौट रहा था. जैसे ही वह गांव के पुल के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाये पूर्व पार्षद संतोष बैठा, परिजन व समर्थक गणेश को घेर कर गाली-गलौज करने लगे.
विरोध करने पर चाकू मार कर जख्मी कर दिया. चीख-पुकार पर गणेश के चाचा राजमिस्त्री सरल मल्लाह समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे व झगड़ा छुड़ाने का प्रयास किया तो सरल सहनी को भी गोली मार दी. उसके बाद अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर चलने व आगजनी की भी बात बतायी जाती है, जबकि पुलिस रोड़ेबाजी और आगजनी से इन्कार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement