बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव में रविवार की देर रात्रि एकाएक गोलियो की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा. सोए अवस्था में जिस किसी के कानों तक गोली की तड़तड़ाहट की गूंज पहुंची सभी सहम गये. अपने-अपने घरों में दुबक कर ही इस बात का पता लगाने लगे कि आखिर गोली की आवाज किधर से आ रही है.
Advertisement
बालू के अवैध कारोबारियों ने की गोलीबारी, दहशत
बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिशपुर गांव में रविवार की देर रात्रि एकाएक गोलियो की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा. सोए अवस्था में जिस किसी के कानों तक गोली की तड़तड़ाहट की गूंज पहुंची सभी सहम गये. अपने-अपने घरों में दुबक कर ही इस बात का पता लगाने लगे कि आखिर गोली की […]
गांव वाले इस बात का पता लगा ही रहे थे कि आखिर में गोली कहां और किसके घर पर चल रही है तब तक अपराधी स्कार्पियो से गोपालपुर घाट की ओर फरार हो गये. धीरे-धीरे गांव वाले वहां पहुंचे, जहां पर बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. तुरंत गांव वाले ने बिदुपुर पुलिस को सूचना दिया पुलिस सूचना पाते ही घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना रविवार की देर रात पौने एक बजे का बताया गया है मिली जानकारी के अनुसार मजलिसपुर गांव में मुकेश सिंह के दरवाजे पर उनकी लोडर खड़ी थी और वे अपने पूरे परिवार के संग घर के अंदर सो रहे थे कि अचानक स्कार्पियो पर सवार आधा दर्जन बदमाश आये और मुकेश सिंह को जोर जोर से आवाज लगाया. मुकेश सिंह जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने उनके लोडर के टायर में ताबड़तोड़ चार गोली दाग दी.
घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया. घाट किनारे गोपालपुर गांव में ही पप्पू चौधरी के दरवाजे पर लगी स्कार्पियो को जब्त कर थाना लाया जो किसी श्रवण कुमार का बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने पप्पू चौधरी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, हालांकि गोली क्यों चली और वे बदमाश कौन थे इस बात पर सभी चुप्पी साधे हैं. लेकिन कुछ लोग दबी जुबान में यह कहते नजर आए की अवैध बालू के कारोबार को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
गोलीबारी की घटना की सूचना पर गोपालपुर गांव से एक स्कार्पियों को जब्त कर थाना लाया गया, जिसकी जांच की जा रही है एवं एक आदमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संजीव कुमार थानाध्यक्ष बिदुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement