महुआ : बिजली की अनियमित आपूर्ति तथा लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विद्युत कार्यालय पर पहुंच तालाबंदी कर हंगामा शुरू कर दिया, जिस कारण कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं के साथ साथ कई गांव से आये विद्युत उपभोक्ताओं ने भी विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नरेबाजी करने लगे. लोगों का आक्रोश देख विभाग के अधिकारी ने इसकी सूचना थाना को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख लोग शांत हो गए.
Advertisement
अनियमित बिजली आपूर्ति पर जाप ने कार्यालय में तालाबंदी कर किया हंगामा
महुआ : बिजली की अनियमित आपूर्ति तथा लो वोल्टेज से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विद्युत कार्यालय पर पहुंच तालाबंदी कर हंगामा शुरू कर दिया, जिस कारण कार्यालय परिसर में अफरातफरी मच गयी. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं के साथ साथ कई गांव से आये विद्युत […]
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब जाप के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में अजीत कुशवाहा, विक्की सिंह, अमित कुमार, मिथुन सिंह, रमन कुमार, सन्नी कुमार के साथ अन्य ने विद्युत कार्यालय पर पहुंच बाहर से तालाबंदी कर हंगामा शुरू कर दी, जिस कारण अफरातफरी मच गयी. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं किया जाता है. साथ ही लो वोल्टेज से लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी होती है.
इसके साथ ही विभाग के अधिकारी द्वारा फोन भी रिसीव किया जाता है. उपभोक्ताओ के साथ कार्यकर्ताओं ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यालय पर घंटों प्रदर्शन किया. उधर सूचना पर पहुंचे महुआ थाना के एसआई अजय कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. तब जाकर दो घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement