हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख की हत्या के बाद हुए उपद्रव में युवक की मौत के मामले में स्थानीय अदालत में 16 लोकसेवकों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया. मारे गये युवक गुलशन सहनी के भाई शशि भूषण सहनी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कल महुआ पुलिस उपाधीक्षक मालती कुमारी, अनुमंडल अधिकारी विनोद कुमार, महुआ थाना अध्यक्ष शोभाकांत पासवान और प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार और 12 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है.
गत 13 अगस्त की शाम को जंदाहा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख सह रालोसपा नेता मनीष सहनी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद उग्र भीड़ ने गोलीबारी की. साथ ही महुआ थाना और प्रखंड कार्यालय में आगजनी भी की. उपद्रव के दौरान गोली लगने से गुलशन साहनी की मौत हो गयी थी और कई अन्य व्यक्ति घायल हो गये थे.