तत्कालीन थानाध्यक्ष को किया गया लाइन हाजिर
Advertisement
जंदाहा के नये थानाध्यक्ष बने सुनील कुमार सिंह
तत्कालीन थानाध्यक्ष को किया गया लाइन हाजिर जंदाहा : प्रखंड प्रमुख के हत्या मामले एवं जंदाहा थाना पर हुए हमला एवं आगजनी मामले में कर्तव्य में कोताही के आरोप में जंदाहा के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही कर्तव्य में कोताही के कारण थाने में पदस्थापित सअनि प्रमोद कुमार यादव और गश्ती […]
जंदाहा : प्रखंड प्रमुख के हत्या मामले एवं जंदाहा थाना पर हुए हमला एवं आगजनी मामले में कर्तव्य में कोताही के आरोप में जंदाहा के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ ही कर्तव्य में कोताही के कारण थाने में पदस्थापित सअनि प्रमोद कुमार यादव और गश्ती दल पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. डीआईजी अनिल कुमार सिंह के आदेश पर जंदाहा थाना अध्यक्ष को निलंबित किया गया है. जंदाहा थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर जंदाहा के नये थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार जंदाहा थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित रहे पुलिस निरीक्षक शोभाकांत पासवान को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेजा गया है. जबकि पुलिस अधीक्षक वैशाली के कार्यालय में कार्यरत पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को जंदाहा थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित करते हुए तत्काल प्रभाव से योगदान करने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार की शाम नव पदस्थापित थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने जंदाहा थाने पर पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया. एसपी ने बताया कि थाने में पदस्थापित एक सहायक अवर निरीक्षक और तीन सिपाही को भी निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement