बेनीपट्टी पिरापुर : गोरौल प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दो पहर में हुई झमाझम बारिश से प्रखंड परिसर में आरटीपीएस काउंटर, प्रखंड संसाधन केंद्र, थाना परिसर कई जगहों पर जलमग्न हो गया. मालूम हो कि फोर लेन सड़क बनने के बाद प्रखंड संसाधन के सड़क से काफी नीचे हो गया है, जिसके कारण हल्की बारिश होने पर भी जल जमाव हो जाता है.
नीचे हो जाने व जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश भी बीआरसी परिसर में जल जमाव हो जाता है, जिससे सामान्य दिनों में भी शिक्षकों व कर्मियों को कार्यालय आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड कार्यालय से बीआरसी होकर ही थाने पर लोग आते जाते हैं. विगत 15 अगस्त को भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीआरसी प्रांगण में लगे जल जमाव में खड़े झंडोत्तोलन किया था. इस आज भी यही स्थिति बनी हुई है. प्रखंड के सभी पंचायतों में मिट्टी भराई का कार्य हुआ, लेकिन प्रखंड मुख्यालय ही पानी में डूबा हुआ है, जो सरकार की विकास की पोल खोल रही है.