31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर अल्पावास गृह यौन उत्पीड़न में डीपीओ गिरफ्तार

हाजीपुर : नगर थाने के बाग दुल्हन मुहल्ला स्थित अल्पावास गृह में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने आरोपित जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीओ) मनमोहन प्रसाद सिंह को सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच के बाद डीएम की रिपोर्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हाजीपुर अल्पावास गृह […]

हाजीपुर : नगर थाने के बाग दुल्हन मुहल्ला स्थित अल्पावास गृह में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने आरोपित जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीओ) मनमोहन प्रसाद सिंह को सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच के बाद डीएम की रिपोर्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
हाजीपुर अल्पावास गृह में रह रही लड़कियों ने डीपीओ मनमोहन प्रसाद सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था. लड़कियों ने आरोप लगाया था कि जांच के नाम पर डीपीओ अल्पावास गृह आकर लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करते थे और मुंह खोलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे.
पीड़ित लड़की ने यहां तक बताया था कि मना करने पर उन्होंने एक पीड़ित लकड़ी के कपड़े भी फाड़ दिये थे. डीपीओ अकेले कमरे में आ जाते थे और हाथ-पैर दबाने के लिए दबाव बनाते थे. इस दौरान उनके द्वारा अश्लील हरकत किया जाता था. लड़कियों का आरोप है कि यह कारनामा लंबे समय से चल रहा था. लेकिन जब सरकार की ओर से इस अल्पावास गृह को समस्तीपुर स्थानांतरित करने का आदेश आया, उसके बाद लड़कियां अधिकारी के खिलाफ मुखर हो गयीं और अल्पावास गृह का काला सच का उजागर कर दिया. मामला प्रकाश में आने के बाद प्रभारी डीएम सर्व नारायण यादव ने इसे गंभीर बताया था और मामले की पूरी जांच करने और दोषी पाये जाने पर आरोपित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया था.
नगर थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि अल्पावास गृह में लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित डीपीओ मनमोहन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस सिलसिले में जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
उधर गिरफ्तार डीपीओ मदन मोहन प्रसाद सिंह ने नगर थाने पर बताया कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है. उन पर लगाये गये सभी आरोप गलत व निराधार है.
जांच के नाम पर अकेले ऊपर के कमरे में चले जाते थे
अल्पावास गृह की संचालिका करुणा कुमारी ने भी आरोप लगाया था कि जांच के नाम पर अधिकारी सभी स्टाफ को नीचे रहने का निर्देश देते थे और ऊपर के कमरे में अकेले चले जाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें