18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली : प्रमुख की हत्या के बाद थाना फूंका, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, छह हुए घायल

दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम जंदाहा (वैशाली) : जंदाहा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख व रालोसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बिना नंबर की बाइक पर सवार पहुंचे दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मनीष कुमार सहनी (30 वर्ष) डीह बुचौली पंचायत के दुलौर गांव के […]

दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
जंदाहा (वैशाली) : जंदाहा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख व रालोसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बिना नंबर की बाइक पर सवार पहुंचे दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मनीष कुमार सहनी (30 वर्ष) डीह बुचौली पंचायत के दुलौर गांव के रहनेवाले थे.
यह घटना तब हुई जब प्रमुख अपने कार्यालय कक्ष के पास खड़े थे. सोमवार को पहले दिन प्रमुख अपने कार्यालय कक्ष में आये थे, जहां उनकी हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जंदाहा थाने को फूंक दिया व तोड़फोड़ की. इस दौरान बचाव में पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की गोली से सात लोग घायल हो गये, जिसमें एक की मौत हो गयी़
जीत के बाद मनीष सहनी पहले दिन आये थे कार्यालय
2016 को पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतने के बाद मनीष कुमार सहनी प्रमुख पद के चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व पूर्व प्रमुख जयशंकर चौधरी से एक वोट से हार गये थे. दो साल बाद 32 पंचायत समिति सदस्यों में से 20 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाकर निवर्तमान प्रखंड प्रमुख को अपदस्थ कर दिया था. दो अगस्त को प्रखंड प्रमुख पद के लिए होनेवाले चुनाव में मनीष कुमार सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी व निवर्तमान प्रमुख जयशंकर चौधरी को पराजित कर प्रखंड प्रमुख के पद पर जीत हासिल की थी. जीत के बाद पहले दिन कार्यालय आये थे.
उग्र लोगों ने पुलिसकर्मियों की बाइक व कार को फूंका
हत्या से आक्रोशित लोगों ने थाने पर रखे गये फर्निचर को फूंक दिया. थाना परिसर में खड़ी पुलिसकर्मियों की एक ऑल्टो कार, दो बाइक सहित अन्य कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. उग्र लोगों ने थाने परिसर में खड़ी अग्निशामक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रमुख समर्थकों द्वारा की गयी रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. इधर, पुलिस फायरिंग में मृतक गुलशन कुमार साहनी जंदाहा थाना क्षेत्र के दुलौर गांव का रहनेवाला था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जंदाहा में धारा 144 लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें