29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर यूनियन बैंक में ग्राहक बनकर घुसे अपराधी, 10 लाख लूट कर फरार

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में दिन-दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक बैंक में अपराधी पहले ग्राहक की वेश में प्रवेश कर गये और काफी देर तक बैंक का जायजा लेते रहे. इस दौरान उन्होंने अपने भागने के रास्ते के साथ बैंक की […]

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में दिन-दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक बैंक में अपराधी पहले ग्राहक की वेश में प्रवेश कर गये और काफी देर तक बैंक का जायजा लेते रहे. इस दौरान उन्होंने अपने भागने के रास्ते के साथ बैंक की अंदर की स्थिति का अवलोकन कर लिया. उसके बाद अचानक उनके हाथों में हथियार चमकने लगे. अपराधियों ने लोगों को गोली मारने की धमकी दी. लोग डर के मारे जहां थे वहीं खड़े रह गये और उसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि पांच से सात की संख्या में अपराधी थे और उनलोगों ने लोगों को धमका कर बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने अपने साथ सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी ले गये.

स्थानीय लोगों के मुताबिक लुटेरों ने काफी सोच समझ कर प्लानिंग की थी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाहर खड़ी गाड़ी में सवार होकर वहां से भाग निकले. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है, बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लूट के दौरान किसी प्रकार की हिंसा और फायरिंग की खबर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें-
श्रम संसाधन विभाग ने 1222 अनुबंध कर्मियों को नौकरी से निकाला, हंगामा शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें