लालगंज नगर : करताहां थाना क्षेत्र में हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की पीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कर्ताहां थाने के मंसा ब्रह्म स्थान के समीप लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह हाजीपुर की ओर से आ रहे एक सरिया लदे ट्रक ने लालगंज की ओर जा रहे पैशन प्रो बाइक पर सवार दो में से एक को बुरी तरह रौंद डाला था. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक बाल बाल बच गया था.
स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल किशोर 13 वर्षीय अमन को लालगंज स्थित रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उसके पैर भी काटे, लेकिन फिर भी अमन को नहीं बचाया जा सका. उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटे भर के लिए लालगंज-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया था.
घटना की जानकारी मिलते ही कर्ताहां थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी,मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस ने घटना की विस्तार से जानकारी ली.साथ ही पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
मिठाई लेकर रिश्तेदार के यहां जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार बिदुपुर प्रखंड के बालाटांड़ गांव निवासी 25 वर्षीय बाइक चला रहे युवक के साथ उक्त गांव निवासी सुकेश पटेल का 13 वर्षीय पुत्र अमन भी लालगंज अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिठाई पहुंचाने जा रहा था.दोनों युवक पैसन प्रो बाइक से बालाटांड़ से चले थे और उन्हें लालगंज पहुंचना था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर हादसा हुआ.घटना में अमन का दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने की काफी कोशिश भी की, लेकिन चालक ट्रक लेकर भाग निकला.मालूम हो कि किसी संस्थान के उदघाटन के बाद दोनों अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.घटना स्थल के समीप मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक चला रहा युवक और मृतक अमन दोनों एक ही खानदान से हैं. बतातें चले कि अमन का एक बड़ा भाई भी है और उसके पिता एक साधारण किसान हैं, वह भी दिव्यांग हैं.मां पूनम देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था.अमन की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.वहीं घटनास्थल पर हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आए दिन इस प्रकार की दुर्घटनाएं मुख्यमार्ग पर होती रहती है. प्रशासन भी इन हादसों के प्रति उदासीन बना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस प्रकार की घटनाओं में किसी प्रकार की सहायता का कोई सरकारी प्रावधान नही है.यदि प्रावधान होगा तो उनके परिजनों को जरूर सहायता दिलवायी जाएगी.
मुन्ना प्रसाद,अंचलाधिकारी, लालगंज
सड़क हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली गई थी. हादसे को लेकर गंभीरता से तफ्तीश जारी है.
लालबहादुर, थानाध्यक्ष, कर्ताहां.
बिजली बिल में त्रुटि से उपभोक्ता परेशान
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
क्या कहते हैं अधिकारी
दिग्घी खूर्द गांव स्थित एक घर पर नवविवाहिता की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. वहां पहुंच कर शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया . मौके से ही मृतका के पति, सास और ससूर सहित अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
चितरंजन ठाकुर, सदर थानाध्यक्ष
सीआईएसएफ जवान की संदेहास्पद मौत